इस दिवाली मात्र 20 रूपए के उपाय से आप भी माता लक्ष्मी को कर सकते हैं प्रसन्न, एक बार कर लिया तो बन जाएंगे अमीर

ये बात तो हम सभी जानते हैं की दिवाली का त्योहार आने वाला है वहीं ये बात भी सच है की ये त्योहार माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने व घर में धन धान्य व समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है वहीं आपको बता दें की इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास व उपाय करते हैं। विशेष रूप से तो दीवाली पर मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं गणेशजी की पूजा की जाती है। कहा जाता है की इन दिन इन तीनों देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना कर उनसे सुख-समृद्धि, बुद्धि तथा घर में शांति, तरक्की का वरदान मांगा जाता है। लेकिन माना जाता है की दिवाली का त्योहार एक नहीं बल्कि 5 दिन का होता है। और इस त्योहार की शुरूआत धनतेरस से ही हो जाती है।

इस दिन भी लोग भगवान धनवंतरी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं और पूजा पाठ करते हैं ताकि उनके घर में पूरे साल धन धान्य भरा रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप अपने घर में माता लक्ष्मी को हमेशा के लिए रोक सकते हैं। इसे लिए आपको बहुत ज्यादा धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ 20 रुपए से ही इस उपाय को कर सकते हैं।

* इसके लिए आपको धनतेरस और दिवाली के दिन नमक का पैकेट खरीदकर लाते हैं और उसे पूरे साल खान बनाने में प्रयोग करना होगा ऐसा करने से पूरे साल भर माता लक्ष्मी कृपा बनी रहती है। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें की अगर आप दिवाली के रोज नमक के पानी से घर में पोछा लगाते हैं तो आपके घर से गरीबी दूर हो जाएगी।

* इसके अलावा आपको बता दें की अगर आप धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदकर लाए और दीपावली की रात लक्ष्मी जी के सामने साबुत धनिया रखें और फिर अगली सुबह उस धनिये को गमले में बो दें माना जाता है की ऐसा करने से अगर उस साबुत धनिए से हरा-भरा स्वस्थ पौधा निकलता है तो आपके घर की आर्थिक स्थिति सुलझ जाएगी। अगर धनिए का पौधा पतला है तो सामान्य आय होती है। पीला व बीमार पौधा निकले या पौधा नहीं निकले तो आर्थिक परेशानियां आती हैं।

* वहीं आपको बता दें की अगर आप धनतेरस के दिन कौड़ी खरीद कर घर लाते हैं और इसे दिवाली वाली रात महालक्ष्मी का षडोषोपचार पूजन कर केसर से रंगी कौड़ियां समर्पित कर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखते हैं तो माता लक्ष्मी आप पर हमेशा ही मेहरबान रहती हैं।

* इतना ही नहीं इसके अलावा बताया गया है की अगर आप घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग लगाते हैं तो मनुष्य का जीवन राजा जैसा हो जाता है इसके साथ ही साथ आप 108 कमल गट्टों की माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है। धन और बरकत के लिए कमल गट्टा की माला घर में रखें।

शास्त्रों में कहा गया है की धन‌िया, हल्दी, कमल गट्टा, कौड़ी और क्र‌िस्टल नमक को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर देवी के चरणों में स्पर्श कराकर लाकर अपने घर की तिजोरी में रखते हैं तो आपके घर की धन संबंधी परेशानियां नहीं आएंगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड