गुरुवार के दिन भूलकर भी ना दे दूसरों को ये चीजें, वरना दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ेगा

दोस्तों वैसे तो किसी भी व्यक्ति की लाइफ में अच्छा और बुरा समय आता जाता रहता हैं. लेकिन कई बार आप ने देखा होगा कि ये बुरा वक़्त आपके पीछे हाथ धोकर पड़ जाता हैं. आप चाहे कोई भी काम कर लो वो कभी पूरा नहीं होता हैं या बिगड़ जाता हैं. इस स्थिति में ऐसा लगता हैं जैसे आपके सिर पर 24 घंटे दुर्भाग्य के बादल मंडरा रहे हैं. वैसे तो आपकी बुरी किस्मत की कई सारी वजहें हो सकती हैं लेकिन आज हम एक ख़ास वजह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि यदि गुरुवार के दिन आप कुछ ख़ास चीजें किसी दुसरे व्यक्ति को देते हैं तो आपके ऊपर दुर्भाग्य का साया मंडरा सकता हैं. इसकी वजह ये हैं कि गुरुवार के दिन इन चीजों का दान करना बड़ा अपशगुन माना जाता हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन चीजों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गुरुवार के दिन किसी को भी नहीं देनी हैं. खासकर कि उन लोगो को जो आपके परिवार का हिस्सा नहीं हैं.

1. सोना या चांदी: गुरुवार के दिन सोना या चांदी से बनी कोई भी वास्तु दूसरों को नहीं देना चाहिए. कई बार आप किसी को गिफ्ट में ये चीजें देते हैं. ऐसे में इन्हें गुरुवार के दिन देने से हर हाल में बचे. कुछ लोग सोना चांदी बेचते भी हैं. इन लोगो को भी गुरुवार के दिन इन्हें नहीं बेचना चाहिए. कई महिलाओं की आदत होती हैं कि वो अपने गहने दूसरी महिलाओं को उधार पहनने के लिए दे देती हैं. लेकिन इन्हें भी आपको गुरुवार के दिन किसी महिला को देने से बचना चाहिए. गुरुवार का दिन लक्ष्मीनारायण यानी विष्णु का दिन होता हैं. चुकी विष्णु जी पत्नी धन की देवी लक्ष्मी हैं इसलिए इस दिन आपको अपने घर की लक्ष्मी को उनसे दूर नहीं करना चाहिए. जिस घर में सत्यनारायण की प्रतिमा होती हैं उन्हें तो भूलकर भी सोना चांदी गुरुवार के दिन दूसरों को नहीं देना चाहिए.

2. काले रंग के कपड़े: गुरुवार के दिन किसी को भी काले रंग के कपड़े नहीं देना चाहिए. इस दिन काले रंग के कपड़े देना अपशगुन माना जाता हैं. इसे देने वाला और लेने वाला दोनों ही दुर्भाग्य के शिकार हो जाते हैं. इसलिए इस दिन ना तो कोई काले रंग के कपड़े दे और ना ही किसी से ले. वरना आपका बुरा वक़्त शुरू हो जाएगा.

3. अनाज: गुरुवार के दिन किसी को भी अपने घर में रखा अनाज नहीं दे. ऐसा करने से घर की बरकत कम होती हैं. इससे धीरे धीरे आप कंगाली की ओर बढ़ने लगते हैं. यदि आपको किसी को कुछ देना जरूरी हो भी तो उसे बाजार से खरीद कर दे. घर के अन्न भण्डार में रखा अनाज गुरुवार के दिन देने की भूल ना करे.

तो दोस्तों ये थी वो 3 चीजें जिन्हें आपको किसी भी दुसरे व्यक्ति को गुरुवार के दिन देने से बचना चाहिए. यदि आप इस गलती को कर देते हैं तो अपनी बुरु किस्मत के जिम्मेदार आप खुद होंगे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड