शुक्रवार के दिन भूलकर भी ना करे ये 4 काम, घर से चली जाती हैं लक्ष्मी

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हिन्दू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया हैं. ऐसा माना जाता हैं कि जिस घर में लक्ष्मी का वास होता हैं वहां कभी धन की कमी नहीं होती हैं. यही वजह हैं कि हर कोई लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने में लगा रहता हैं. हिन्दू धर्म में एक और मान्यता हैं कि यहाँ सप्ताह के हर दिन किसी ख़ास देवी देवता की पूजा होती हैं. इसमें शुक्रवार के दिन हम लक्ष्मी जी को पूजते हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से लक्ष्मी आपके घर से चली जाए.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिन्हें शुक्रवार के दिन करने से लक्ष्मी जी रूठ के घर से चली जाती हैं. इसलिए आप इस दिन ये काम भूलकर भी ना करे वरना आपको पैसो की बड़ी हानि हो सकती हैं.

शुक्रवार के दिन ये काम लाते हैं दरिद्रता

1. शाम में सोना: शाम का समय पूजा पाठ का समय होता हैं. इस समय घर में पॉजिटिव एनर्जी का होना बेहद जरूरी होता है, अधिकतर देवी देवता भी शाम के समय ज्यादा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में जब घर का कोई व्यक्ति इस दौरान सोता हैं तो घर में नेगेटिव एनर्जी फैलने लगती हैं. साथ ही आपके सोने की वजह से घर के दुसरे लोगो में भी आलस फैलता हैं. इस आलस भरे नेगेटिव माहोल में लक्ष्मी जी रहना पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में वे आपके घर से जाना ही बेहतर समझती हैं. फिर आप चाहे उनकी कितनी भी पूजा कर ले वो प्रसन्न नहीं होती हैं.

2. घर में गंदगी रखना: शुक्रवार के दिन अपने घर को जितना हो सके स्वच्छ रखिए. ये आपकी सेहत के लिए तो अच्छा हैं कि लेकिन साथ ही साफ़ सुथरे घर में लक्ष्मी जल्दी प्रवेश करती हैं. जिस घर में धुल मिट्टी जमी रहती हैं, दीवारों पर मकड़ी के जाले रहते हैं और बाकी चीजे भी व्यवस्थित नहीं रहती हैं वहां लक्ष्मी आने से कतराती हैं. लक्ष्मी जी को साफ़ सफाई अधिक पसंद होती हैं. साफ़ सफाई वाले घर में पॉजिटिव एनर्जी भी ज्यादा रहती हैं. ये पॉजिटिव एनर्जी लक्ष्मी माँ को खीच लाती हैं.

3. स्त्री का अपमान: आप ने ये बात तो कई बार सुनी होगी कि घर की बहू बेटी लक्ष्मी का ही रूप होती हैं. ऐसे में आपको इनका मान सम्मान करना चाहिए और किसी भी हाल में इनकी बेज्जती या अपमान नहीं करना चाहिए. जिस घर में महिलाओं का मान सम्मान नहीं होता हैं, जहाँ उनके साथ घरेलु हिंसा होती हैं वहां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. सिर्फ शुक्रवार ही नहीं बल्कि सप्ताह के हर दिन आपको अपने घर की महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.

4. जानवरों की हत्या: शुक्रवार के दिन आपको किसी भी रूप में जानवरों को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए. इसका मतलब ये हुआ कि आप इस दिन घर में नॉनवेज भी ना खाए. साथ ही इस दिन घर में घुसने वाले अन्य जीवो जैसे चूहे, छिपकली या किसी ने जानवर को ना मारे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड