धनतेरस वाले दिन भूलकर भी ना करे ये काम, रातों रात हो जाओगे कंगाल

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों पुरे देश में दिवाली की बहुत धूम मची हुई हैं. हर कोई इसकी तैयारी में बड़ी सिद्दत के साथ लगा हुआ हैं. दिवाली का ये पवन पर्व पुरे 5 दिनों तक मनाया जाता हैं. इसमें सबसे पहला दिन धनतेरस का होता हैं. इस साल धनतेरस 5 नवंबर को आ रही हैं. धनतेरस के दिन हर कोई लक्ष्मी माता की पूजा करता हैं. हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया हैं.

ऐसा कहा जाता हैं कि इस दिन यदि आप ने लक्ष्मी माँ को प्रसन्न कर दिया तो वो आपकी झोली खुशियों और धन से भर देती हैं. हालाँकि बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इस दिन लक्ष्मी माता को भूलकर भी नाराज़ नहीं करना चाहिए. यदि आप धनतेरस वाले दिन लक्ष्मी जी को गुस्सा दिला देते हैं तो आपको उनके प्रकोप का सामना करना पड़ सकता हैं. इस स्थिति में आपके घर धन आगमन होने की बजाए धन जाना शुरू हो जाएगा और एक समय ऐसा भी आएगा कि आप पूरी तरह कंगाल हो जानेगे. इसलिए इस स्थिति से बचने के लिए धनतेरस वाले दिन ये काम बिलकुल भी ना करे.

घर की बहू बेटी का अपमान: घर की बहू बेटियों को लक्ष्मी माना जाता हैं. ऐसे में यदि आप धनतेरस वाले दिन ही इनसे लड़ाई झगड़ा कर लेते हैं, इनका अपमान करते हैं या इनका दिल दुखाते हैं तो लक्ष्मी माँ नाराज़ हो सकती हैं. लक्ष्मी उसी घर में ज्यादा रहती हैं जहाँ महिलाओं की इज्जत होती हैं. यदि आपके घर महिलाओं को उचित मान सम्मान नहीं दिया जाता हैं तो लक्ष्मी जी आपके घर आना अप्संद नहीं करेगी और आपको धन संकट से होकर गुजरना पड़ेगा. इसलिए धनतेरस वाले दिन भूलकर भी किसी महिला का अपमान ना करे.

हिंसा: धनतेरस वाले दिन घर में मारापिटी या किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए. इस तरह की हिंसा से घर में नेगेटिविटी फैलती हैं. और आप तो जानते ही हैं कि जिस घर में ज्यादा नकारात्मक उर्जा रहती हैं वहां लक्ष्मी जी आने से हिचकिचाती हैं. इसलिए इस दिन किसी भी प्रकार की हिंसा करने से बचे अन्यथा आपको लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होगा.

शाम पढ़े सोना: धनतेरस वाले दिन घर का कोई भी व्यक्ति शाम के समय भूलकर भी ना सोए. शाम का समय भगवान की पूजा पाठ का समय होता हैं. इस दौरान घर में सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी रहती हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इस दौरान सौ जाता हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता हैं. साथ ही शाम को सीना देवताओं के प्रति अपमान माना जाता हैं. इसलिए इस समय सोने से हर हाल में बचे और खासकर कि धनतेरस वाले दिन तो ये गलती भूलकर भी ना करे.


जानवर को नुकसान या नॉनवेज खाना: धनतेरस वाले दिन घर में नॉनवेज ना बनाए और ना ही बाहर खाए. साथ ही इस दिन किसी भी जानवर को नुकसान पहुँचाने की कोशिश ना करे. लक्ष्मी जी को जानवरों से बहुत लगाव होता हैं ऐसे में यदि कोई उन्हें नुकसान पहुंचता हैं तो वे नाराज हो जाती हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड