हिंदी टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है और आज अच्छा खासा अपना नाम भी बना लिया है. आज जिस किंग खान और शाहरुख खान को पूरी दुनिया जानती है उन्होंने कभी टीवी सीरियल से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं कुछ टीवी सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के चलते टीवी इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान मिली लेकिन जब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आए तो उन्होंने ठुकरा दिए. इन एक्टर्स के बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर को ठुकरा ने के पीछे उनकी अपनी वजहे रही थी. आज के इस पोस्ट में हम आपको टीवी के ऐसे ही कुछ पॉपुलर सितारों से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में जाने से इंकार कर दिया. तो चलिए जानते हैं आखिर यह कौन एक्टर्स है जिन्होंने छोटे पर्दे पर रहना ही सीमित समझा.
शाहीर शेख
शाहीर से छोटे पर्दे के टॉप सितारों में से एक हैं. इन्होने पहली बार पहचान स्टार प्लस के शो ‘नव्या: से मिली थी. इनकी फीमेल फैंस काफी बड़ी मात्रा में पाई जाती हैं. गौरतलब है कि शाहीर शेख को बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी भी फिल्म में काम करने के लिए हां नहीं की है. दरअसल उन्हें अभी तक सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल मिल रहे थे इसलिए उन्होंने फिल्मों में एंट्री लेने से साफ इनकार कर दिया था.
दृष्टि धामी
टीवी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दृष्टि धामी का नाम भी शामिल है. इन्हें ‘गीत सबसे हुई पराई’, ‘मधुबाला’ आदि जैसे सुपर डुपर हिट शोज के लिए जाना जाता है. दृष्टि धामी को फिल्म सिंघम रिटर्न्स का ऑफर भी आ चुका है लेकिन उस समय उन्होंने वह कर्म करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वह मधुबाला सीरियल में काम कर रही थी और ऐसे घर घर में खूब सराहा भी जा रहा था.
अदा खान
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने यूं तो कई धारावाहिकों में काम किया है लेकिन इन्हें उनकी असली पहचान ‘नागिन’ सीरियल ने दिलवाई थी. एक इंटरव्यू के दौरान अदा खान ने बताया था कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऊपर आ चुके हैं लेकिन अभी तक वह खुद को फिल्म के लिए तैयार नहीं मान रही है इसलिए उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख करने से इंकार कर दिया था.
अंकिता लोखंडे
हाल ही में शादी करने के बाद चर्चित होने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने शो ‘पवित्र रिश्ता’ के कारण हर घर में फेमस हैं. उन्हें फरहा खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका पादुकोण वाला रोल ऑफर किया गया था लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते तब अंकिता ने इस रोल को करने से मना कर दिया था.
मोहित रैना
‘देवों के देव महादेव’ से चर्चित होने वाले एक्टर मोहित रैना को भी बिपाशा बसु के साथ फिल्म क्रिएचर 3D का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया था कि वह फिलहाल टीवी करियर से ही संतुष्ट हैं.
दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ से मशहूर होने वाली अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है यहां तक कि उन्हें फिल्मों के ऑफर्स भी आ चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका कक्कड़ ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मों में इंटीमेट सींस के कारण उन्होंने कहीं बड़े प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया था.
मृणाल पांडे
टीवी की मशहूर अभिनेत्री मृणाल पांडे को आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में सना शेख वाला रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के चलते इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.