बॉलीवुड जगत के इलावा टीवी की सुंदरियां भी काम करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. यह अभिनेत्रियां इतनी मेहनती हैं कि अपनी सेहत का ख्याल रखे बिना ही घंटों शूटिंग पर व्यस्त रहती हैं. एक शो तभी हिट होता है जब उसके किरदारों में मेहनत और लगन करने का जज़्बा हो. वही आज हम आपको कुछ ऐसी ही हार्ड-वोर्किंग अभिनेत्रियों से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी काम को बीच में नहीं छोड़ा बल्कि शूटिंग में खुद को बिजी रखा. हालाँकि इन अभिनेत्रियों ने उन दिनों के दौरान न केवल अच्छी एक्टिंग की बल्कि अपने आप को भी अच्छे से संभाला. आईये जानते हैं इन हसीनाओं के नाम जो टीवी की सबसे हार्ड-वर्किंग अभिनेत्रियां हैं.
पूजा बनर्जी
बता दें कि पूजा बनर्जी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. इसके इलावा वह जल्द ही माँ भी बनने वाली हैं और इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. हालाँकि ऐसी स्तिथि में भी वह सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रही हैं और रोज़ शूटिंग पर भी जा रही हैं. पूजा ने बताया कि वह इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि शूटिंग के दौरान उनके बेबी को कोई दिक्कत न हो.
दिशा वकानी
दिशा वकानी टीवी की फेमस अभिनेत्रियों में से एक है जिन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन के तौर पर जाना जाता है. हालांकि अब वे इस शो का हिस्सा नहीं है लेकिन बता दे कि जब वह प्रेग्नेंट थी तो गर्भावस्था के दौरान भी उन्होंने सीरियल की शूटिंग में जाना जारी रखा था हालांकि बाद में उन्होंने मेटरनिटी लीव ली थी. इस छुट्टी के बाद वह ऐसा गई कि सेट पर कभी वापस लौट कर नहीं आई. बता दे कि प्रेगनेंसी के 8 महीने तक अभिनेत्री ने सीरियल में अपने किरदार को निभाया था.
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी को ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल से जाना जाता है बता दे कि जब ‘naagin 5’ की शूटिंग हो रही थी तो अनीता प्रेग्नेंट थी हालांकि इस खबर के बावजूद भी उन्होंने शूटिंग को बीच में नहीं रोका था और काम जारी रखा था.
आम्रपाली गुप्ता
टीवी की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अधिकतर लोग ‘कबूल है’ के लिए जानते हैं. इसी शो के दौरान ही अभिनेत्री प्रेग्नेंट हो गई थी और 7 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने शूटिंग जारी रखी थी. उनकी प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शो के मेकर्स ने उनके किरदार को भी प्रेग्नेंट दिखा दिया था.
कनिका महेश्वरी
‘दीया और बाती हम’ है में अपने दमदार किरदार के लिए जानी जाती कनिका महेश्वरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बता दे कि अभिनेत्री ने शो के दौरान ही अपने प्रेग्नेंट होने की खबर को अनाउंस किया था. हालांकि प्रेगनेंसी आने के बाद भी उन्होंने शो से ब्रेक नहीं लिया था.
स्मृति ईरानी
‘क्यूंकि सास भी बहु थी’ फेम स्मृति ईरानी इन दिनों राजनीती में अच्छा ख़ासा नाम कमा रही हैं. एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया था कि शो में काम करने के दौरान स्मृति प्रेग्नेंट थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शूटिंग को नहीं रुकवाया था.