टीना अंबानी के साथ काम कर चुके ये 7 दिग्गज सितारे अब दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, राजेश खन्ना से लेकर राज कुमार तक है लिस्ट में शामिल

टीना मुनीम एक समय में हिंदी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री हुआ करती थी लेकिन अब यह रिलायंस जिओ के प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी है. बता दे टीना मुनीम ने सन 1991 में अनिल अंबानी के साथ विवाह रचाया था. शादी से पहले टीना अंबानी हिंदी सिनेमा जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री थी. गौरतलब है कि टीना मुनीम ने रेखा, राजेश खन्ना और राजकुमार जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ दमदार अभिनय किया है. बता दे टीना अंबानी के कई नामी को एक्ट्रेस ऐसे हैं जब जो अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं. तो आइए आज आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए टीना अंबानी के उन को स्टार्ट के बारे में बताएंगे जो अब इस दुनिया को अलविदा कह के हमेशा के लिए जा चुके हैं.

देव आनंद

बता दे टीना मुनीम ने सबसे पहले देवानंद के साथ बॉलीवुड में काम किया था देवानंद ने ही टीना मुनीम को हिंदी सिनेमा जगत में ब्रेक किया था. 3 दिसंबर 2011 को देवानंद इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए जा चुकी है.

राजेश खन्ना

बता दे राजेश खन्ना और टीना मुनीम ने एक साथ ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय किया था. इतना ही नहीं इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं है. साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

ऋषि कपूर

टीना मुनीम कई फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी है. बता दे ऋषि कपूर और टीना मुनीम ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ पूरी साथ फिल्मों में अभिनय किया था. 2020 में ऋषि कपूर का कैंसर के चलते निधन हो गया था.

राजकुमार

बता दे राजकुमार के साथ भी टीना अंबानी ने दो फिल्मों में दमदार अभिनय करके अपनी पहचान को बुलंदियों तक पहुंचाया था हालांकि आज राजकुमार भी इस दुनिया में नहीं रहे.

श्रीदेवी

बता दे श्रीदेवी और टीना अंबानी एक जमाने में काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थी. साल 2018 में दुबई में श्रीदेवी भी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा कि दूसरी दुनिया में जा चुकी है. टीना और श्रीदेवी ने एक साथ भगवान दादा नाम की फिल्म में भी अभिनय किया था.

राजीव कपूर

जानकारी के लिए बता दें राजीव कपूर ऋषि कपूर के भाई थे इन्होंने भी टीना के सात आसमान नाम की एक मूवी में स्क्रीन शेयर की थी. राजीव 19 फरवरी 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. लेकिन इनकी फिल्में देखकर इनके फैन आज भी इन्हें याद करते हैं.

संजीव कुमार

संजीव कुमार एक जमाने में हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता हुआ करते थे लेकिन आज यह अभिनेता भी इस दुनिया में मौजूद नहीं है. राजीव और टीना मुनीम ने सन 1982 में आई मूवी सुराग में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड