बीते 2 सालों से कोरोना वायरस ने दुनिया भर की नाक में दम किया हुआ है वही एक बार फिर से यह वायरस तेजी से अपने पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. तीसरी लहर आने के चलते बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं इतना ही नहीं बल्कि कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जिनके नन्हे बच्चों को भी इस वायरस ने अपना शिकार बना लिया था. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की उन हस्तियों से रूबरू करवा रहे हैं जिनके बच्चों को करो ना पॉजिटिव पाया गया था और इनकी देखरेख के चलते इनके माता-पिता को भी कईं पापड़ बेलने पड़े थे. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन शामिल है.
मोहित मलिक का बेटा इकबीर
‘कुल्फी कुमार सिंह बाजेवाला’ से मशहूर हुए अख्तर मोहित मलिक के बेटे को हाल ही में कोरोना हो गया है जिसके चलते कुछ समय पहले उनके बच्चे की हालत भी खराब हो गई थी. बता दे कि मासूम इकबीर अब तेजी से रिकवरी कर रहा है.
नकुल मेहता का बेटा सूफी
स्टार प्लस के ‘इश्कबाज’ फेम एक्टर नकुल मेहता के बेटे को भी हाल ही में कोरोना वायरस हो गया था जिसके बाद बेटे सूफी को उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया था. जब अभिनेता को अपने बेटे की हालत का पता चला था तो वह काफी डर गए थे. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटे के रिकवर करने की बात शेयर की थी.
किश्वर मर्चेंट का बेटा निर्वैर
टीवी के फेमस कपल किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय भी अपने 4 महीने के बेटे निर्वैर सिंह को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि हाल ही में निर्वैर को कोरोना ने घेर लिया है दोनों मिलकर अपने नन्हे बेटे की अच्छे से देखभाल भी कर रहे हैं.
मानव गोहिल की बेटी
सीरियल ‘शादी मुबारक’ से मशहूर होने वाले एक्टर मानव गोहिल की बेटी भी हाल ही में कोरोनावायरस से रिकवर करके आई हैं. दरअसल इससे पहले मानव गोहिल को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसके कारण में 2 हफ्ते अस्पताल में बिताने पड़े थे इस बीच उनकी बेटी जहरा भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.
शिल्पा शेट्टी के दोनों बच्चे
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी के दोनों बेटे विआन और समीषा हाल ही में कोरोनावायरस की चपेट आए थे. एक साथ दोनों बच्चों के बीमार पड़ने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी निराश हो गई थी और उनके लिए दोनों बच्चों को एक साथ संभालना भी काफी कठिन हो गया था.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या
जब कोरोनावायरस की पहली लहर आई थी तो सबसे पहले बॉलीवुड का बच्चन परिवार इस लहर का शिकार हुआ था. इस दौरान अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन और फिर उनकी लाडली पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी हालांकि आराध्या को घर पर ही आइसोलेट किया गया था.