बॉलीवुड का संसार बेहद ही बड़ा है और यही कारण है कि आए दिन यहां के सितारों को लेकर कई सारे खबरें सामने आती रहती है। आज हम आपको यहां के कुछ विशेष सितारों की विशेष कला के बारे में बताना चाहेंगे जिसे आप शायद ही जानते होंगे। जी हां दरअसल बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनके अंदर अभिनय करने के अलावा कई और भी टैलेंट भरे पड़े हैं। कुछ अभिनेता बेहतरीन अभिनय के साथ साथ दरियादिली का काम करते हैं, तो कुछ कार-बाइक भी चलाते हैं इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी हैं जो हवाई जहाज भी चला सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्दे पर तो खुब बेहतरीन अभिनय करते हैं जिन्हें अक्सर आपने फिल्मों में एक से बढ़कर एक कारनामे करते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे रियल लाइफ में भी किसी हिरो से कम नहीं है। जी हां आज हम आपको उन 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हवाई जहाज तक उड़ा सकते हैं। अभी तक तो हर कोई यही जानका है कि एक कलाकार पर्दे पर हर तरह के रोल निभा सकते हैं इसके अलावा वहीं आपने सितारों को फिल्मों में हवाई जहाज उताड़े देखा होगा लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें सच में प्लेन उड़ाना आता है।
1. अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता है इनकी अदाकारी को तो हर दिवाना है। वहीं आपको ये भी बता दें कि महानायक ने खुद इस बात को एक इंटरव्यू में कुबुल किया था कि वे पहले भारतीय वायुसेना में पायलेट बनना चाहते थे और ऐसे में कोई एमरजेंसी होती है और हम हवाई जहाज में हैं तो वे उसे लैंड भी करवा सकते हैं। इसका मतलब ये है कि महानायक को हवाई जहाज चलाना आता है।
2. असीन
आपको बता दें कि अभिनेत्री असीन एक बेहतरीन एक्ट्रेस है अपने फिल्मी करियर को पूरा करने के बाद इन्होने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। लेकिन इनके अंदर भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसी वजह से हवाई जहाज उड़ाकर एक मिसाल कायम की है। इन्होने बताया कि जब ये इटली छुट्टियां मना रही थीं तभी इन्होने सी-प्लेन उड़ाना सीखा था।
3. शाहिद कपूर
वहीं आपको बता दें कि शाहिद कपूर के दिवाना तो हर कोई है वहीं आपको अगर याद होगा तो बताते चलें कि शाहिद ने फिल्म मौसम में हवाई जहाज चलाया था। वहीं आपको ये भी बता दें कि उन्होंने फिल्म में भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू पायलट का किरदार निभाया था और उन्हें उस समय एक पेशेवर पायलेट बनने के लिए प्लेन चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। जिसके बाद ये बात भी सच है कि उऩ्होंने सही में एफ-16 लडाकू विमान उड़ाया था।
4. गुल पनाग
गुल पनाग टीवी होस्ट होने के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी हैं और इनके अंदर भी अभिनय की कला के साथ साथ हवाई जहाज उड़ाने की कला भी है इन्होने ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं। और तो और ये पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए हवाई जहाज चलाना सीख चुकी हैं इसके साथ ही उनके पास प्राइवेट प्लेन चलाने का लाइसेंस भी है।
5. विवेक ओबरॉय
इन्हें भला कौन नहीं जानता है ये एक बेहतरीन एक्टर है वहीं आपको शायद ये नहीं पता होगा कि विवेक ने फिल्म क्रिश-3 के दौरान प्लेन उड़ाना सीखा था और इसके बाद उन्हेाने सच में भी प्लेन उड़ाया था। जिसके बाद उन्होने खुद का प्राइवेट प्लेन के लाइसेंस लेने के बारे में सोच भी रहे थे क्योंकि प्लेन उड़ाने में उन्हें बहुत मजा आया था।