प्यार इस दुनिया का एक सबसे खुबसूरत एहसास माना जा है जो इस इस दुनिया में सबसे अनमोल होता है |इसीलिए हर इन्सान की चाहत होती है की उसके जीवन में उसे सच्चा प्यार हांसिल हो लेकिन इस दुनिया में बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जिनकी किस्मत अच्छी होती है और उन्हें उनके जीवन में सच्चा प्यार मिल पाता है नहीं तो ऐसे ना जाने कितने लोग होते है जो पूरे जिंदगी सच्चे प्यार की तलाश में भटकते रहते है लेकिन उन्हें प्यार नसीब नहीं होता |
वही इस बात से तो हम सभी अच्छे से वाकिफ है की इस दुनिया में भगवान ने हर किसी के लिए किस ना किसी को बनाया है और अक्सर आपने लोगों को ऐसा कहते हुए जरूर सुना होगा कि जोड़ियां तो भगवान के द्वारा स्वर्ग में ही बना दी जाती हैं. यहां आकर तो इंसान बस अपने बनी बनाई जोड़ी से मिलता है. बावजूद इसके कई बार इंसान एक बार में अपने जीवनसाथी की तलाश नहीं कर पाता. एक बार में जीवनसाथी की तलाश ना कर पाने की वजह से मनुष्य को बार-बार भटकना पड़ता है |
हमारे ज्योतिष शास्त्र में इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है की किन नामों की जोड़ियाँ स्वयं भगवान ने स्वर्ग में ही बना दी है और उन्हें किसी भी परिस्थिति में कोई भी अलग नहीं कर सकता इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आपको सच्चे जीवनसाथी को ढूंढने में काफी ज्यादा आसानी होगी. तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में विस्तार से…
P और S नाम वाली जोड़ियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों का नाम इन दोनों अक्षरों से शुरू होता है अगर वह लोग एक दूसरे के साथ मिल जाए तो फिर जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो यह दोनों अक्षर वाली जोड़ियां एक दूसरे के लिए परफेक्ट मैच साबित हुआ करती है. इन दोनों अक्षरों से शुरुआत होने वाले नामों से जुड़े लोग एक दूसरे की भावनाओं को बेहद ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं. आपको बता दें कि इन दोनों के बीच प्यार इतना ज्यादा गहरा हुआ करता है कि यह कभी भी छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई नहीं किया करते. दूसरे शब्दों में कहें तो यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने होते हैं.
D और B वाली जोड़ियां
इन दो नामों की जोड़ियों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनकी जोड़ी स्वर्ग में ही बन जाती है और धरती पर इनका मिलन होता है |इस नाम वाले हमेशा ही अपने पार्टनर के लिए ही जीते है और एक दुसरे के बिना जीना इनके लिए बहुत ही मुश्किल होता है | आपको बता दें कि इन जोड़ियों के अंतर्गत आने वाले लोगों के अंदर ईर्ष्या का भाव कभी भी पैदा नहीं होता. यही वजह है कि यह लोग हमेशा ही अपने पार्टनर के साथ जिंदगी भर प्यार करने का वादा निभाया करते हैं. इसके साथ ही साथ अपने द्वारा निभाए गए उस वादे को पूरा भी किया करते हैं. यही वजह है कि इन जोड़ियों को देखने के बाद ऐसा कहा जाता है कि यह जोड़ियां स्वर्ग से ही बन कर आती है.