दिवाली से पहले घर से जरूर हटा लें ये चीजें वरना माता लक्ष्मी हो जाएंगे नाराज

हम सभी जानते हैं कि कार्तिक माह की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में यह भी आप समझ गए होंगे कि ये माह त्योहारों का माह होता है। करवाचौथ से लेकर दिवाली, छठ पूजा जैसे सभी महत्वपूर्ण त्योहार इसी माह में पड़ते हैं। दिवाली साल के सबसे प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है। रोशनी और रंगों का यह त्योहार बहुत सारी खुशियां और उत्साह लेकर आता है। दिवाली के बारे में बात करें तो इसमें, पटाखे, और उपहार समेत कई चीजें हैं। इस त्योहार के दिन हम भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। अब इस माह में दिवाली का त्योहार भी पड़ेगा जो कि 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वैसे तो देशभर में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि दिवाली धन, वैभव और शुभता का प्रतीक मानी जाती है इसलिए घर हो या दुकान या फिर ऑफिस हर जगह माता लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा की जाती है।

वैसे कहा जाता है कि भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद लौटे थे और अयोध्या के लोगों ने पूरी सड़कों पर मिट्टी के दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी की अपनी चकाचौंध के लिए लोकप्रिय है, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से हर घर में समृद्धि आती है। सभी चाहते हैं कि माँ लक्ष्मी उनके घर में प्रवेश करें। अगर आप भी चाहते हैं माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो दिवाली से अपने घर कुछ चीज़ें हटा लें नहीं माँ लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएँगी।

शास्त्रों व पुराणों में इस बात की चर्चा की गई है कि अगर ये चीजें दीवाली से पहले घर से हटा लेनी चाहिए क्योंकि इन चीजों के होने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपके घर के तरफ देखती तक नहीं है।

इन 3 चीज़ों को घर से हटा लें

सबसे पहले बात करते हैं घर में टूटी हुई देवी देवताओं के मूर्ति की, जी हां कई लोगों की आदत होती है कि वो खंडित तस्वीरों व मूर्तियों को भी अपने घर में ही रखे रहते हैं लेकिन ध्यान रहे कि अगर ऐसा है तो आप उसे अपने घर से दिवाली से पहले हटा दें। क्योंकि टूटी हुई मूर्ति या तस्वीर खंडित होती है और ऐसी मूर्ति आर्थिक क्षति का कारण बनती है। इसलिए इन्हें बहते जल में या फिर किसी मिटटी में दबा दें।

इसके अलावा अगर आपके घर में कांटेदार पौधे या फिर उसकी तस्वीर है तो उन्हें जल्दी ही अपने घर से हटा लें, कहा जाता है कि कांटेदार पौधे से मन पर बुर प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं शास्त्रों के अनुसार तो भूल से भी घर में किसी जंगली जानवर, डूबती हुई नाव और ताजमहल की तस्वीर भी घर में नहीं लगानी चाहिए।

अब बात करते हैं घर में लगे मकड़ी के जालों की तो, कई बार ऐसा होता है कि काफी दिनों तक घर में सफाई ना होने की वजह से मकड़ी के जले लग जाते हैं और लोग इसपर ध्यान नहीं देते। आपको बता दें इस वजह से घर की बरकत कम होती है। दिवाली से पहले घर से मकड़ी के जाले हटा लें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड