घर-परिवार को बर्बाद कर देते हैं महिलाओं के ये 2 काम, घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास

आज के इस युग में सबसे  लक्ष्मी का होना सबसे महत्वपूर्ण है, जो धन-संपन्न हैं, वहीं लक्ष्मीनारायण हैं। लक्ष्मी माता भगवान विष्णुजी की पत्नी होने के साथ-साथ संपदा की दात्री हैं। वे जिस पर प्रसन्न होती हैं, उसके तो वारे-न्यारे हो जाते हैं।  शास्त्रों के अनुसार कहा गया है की घर की पत्नी भी लक्ष्मी रूप होती है। जिस प्रकार हम माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना, प्रसन्न करने हेतु अनेकानेक उपाय करते हैं ठीक वैसे ही घर की लक्ष्मी को बिह सम्मान देना चाहिए और जो  व्यक्ति अपने घर की लक्ष्मी को सम्मान देता है उसके घर में लक्ष्मी सदा निवास करती है। यदि हम पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देखे तो धन के अधिपति धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर को माना गया है यदि यह दोनों हमसे रुष्ट हो जाए तो इससे हमारे जीवन में सुख-समृद्धि का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाता है।

हम रोजाना कुछ ऐसी भूल कर देते हैं जिसका प्रभाव हमारे पारिवारिक जीवन और हमारे कैरियर पर पढ़ने लगता है अगर हम कुछ सावधानियां बरतें तो हम इन हानियों से बच सकते है और हमारे घर में भी सुख समृद्धि का वास हो सकता हैं |कहते हैं घर की बागडोर संभालने वाली महिलाओं के हाथों में ही घर का उद्धार छिपा होता है  लेकिन जाने अंजाने में महिलाओं से कभी कभी ऐसी भूल हो जाती है जिसके वजह से  माँ लक्ष्मी  नाराज होकर घर से चली जाती है |

आज हम आपको बताएंगे कि किन कामों को करने से बचने से आपके घर में लक्ष्मी का वास सदैव बना रहेगा। औरतों के परिवार में लक्ष्मी स्वरूपा माना जाता है इसलिए उन्हीं के कर्मों का प्रभाव घर पर पड़ता है यदि वह कुछ कामों पर ध्यान दें तो घर में लक्ष्मी का वास को बचा सकते हैं।तो आइये  एक  नजर डालते है उन कामों पर जिन्हें भूलकर भी घर की औरतों को नहीं करने चाहिए…

1.सबसे  पहली जो चीज है वो है स्वछता और हम सभी ये अच्छे से जानते है की झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है इसलिए उसे पर पैर लगाने से घर में दरिद्रता आती है। घर की महिलाओं को झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए और ना ही उसे ठोकर मारने चाहिए।

2.रात को सोने से पहले महिलाओं को अपनी आदत में एक बात और ढाल लेना बेहतर होता है उन्हें रात में सोते समय कढ़ाई या तवा गैस पर छोड़कर नहीं सोना चाइये

3.कहती है माता लक्ष्मी का प्रवेश घर के मुख्य द्वार से ही होता है तो महिलाओं को मुख्य द्वार को पैर से नहीं खोलना चाहिए इससे माता रुष्ट हो जाती है।

4.घर की महिलाओं का बीच द्वार में बैठकर भोजन करना अशुभ माना जाता है। ऐसे करने से आप घर में बर्बादी के आगमन को न्योता देते है।

5.रात में झुटे बर्तन रसोई में छोड़ने से घर में गरीबी और दरिद्रता आती है। इसलिये महिलाओ को इसका विशेष ध्यान रखना चाइये।

6.घर में सुख और सम्रद्धि के वास के लिए हफ्ते में एक बार समुद्री नमक से पोछा जरूर लगाना चाइये।

7. साफ सफाई करना घर  में लक्ष्मी के वास के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन  यदि ये सही समय पर होता है तभी शुभ माना जाता है और यदि जिस घर मे महिलाएं सायंकाल में झाड़ू लगाती है और प्रातः काल मे नही उनको अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है क्युकी सायंकाल में झाड़ू लगाने से घर से लक्ष्मी का पलायन होता है।

8. देर तक सोने की आदत हर किसी के लिए बुरी मानी जाती है लेकिन खासकर घर की  महिलाओ का  देर तक सोने से घर मे नियसती और दरिद्रता आती है। इसलिये घर की महिलाओं को प्रातः जल्दी उठकर  घर के वातावरण को शुद्ध बनाना चाहिए और पूजा पाठ करना चाहिए |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड