दिवाली की रात अगर संयोग से दिख जाएं ये 4 जीव तो समझें माता लक्ष्मी का हो चूका है आपके घर आगमन

दिवाली को लेकर लोग अपने घरों की साफ़-सफाई करने में लग गए हैं. सबका उद्देश्य होता है कि दिवाली में उनके घर का कोना-कोना साफ़ दिखे क्योंकि हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि दिवाली वाले दिन हम लक्ष्मी पूजन करते हैं और इसी दिन घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है कहा जाता है कि जिस घर की सबसे ज्यादा साफ सफाई होती है माता लक्ष्मी उसी घर में ज्यादा दिनों तक प्रवेश करती है। बस इसी बात को मानकर लोग दिवाली के लिए घर में साफ सफाई करना शुरु कर देते हैं और अपने घर को सुंदर और साफ सुथरा बनाते हैं।

हम साफ-सफाई तो घर के कर लेते हैं और दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन भी कर लेते हैं परंतु क्या हमें पता चल जाता है कि माता लक्ष्मी ने अपने घर में प्रवेश किया भी है या नहीं तो इसका जवाब हां क्योंकि हिंदू धर्म में कुछ ऐसे संकेत तो का विवरण दिया गया है जिनसे हमें पता चल सकता है कि माता लक्ष्मी हमारे घर में प्रवेश कर चुकी है तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह संकेत जो अगर आपको दीवाली पर मिले तो समझ जाइए कि माता लक्ष्मी ने आपके घर में प्रवेश कर लिया है।

काली बिल्ली

कहते हैं कि अगर दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजे के समय काली रंग की बिल्ली नजर आ जाए तो धनवर्षा होती है। इनसान धनवान होने लगता है। अगर आम दिनों में बिल्ली आपके किचेन से दूध पीकर चली जाए तो आप उसको घर में घुसने नहीं देती हैं। पर दिवाली में अगर बिल्ली आपके घर में प्रवेश कर जाए और आपके घर में रखा दूध पी जाए तो ये माता लक्ष्मी के आने के संकेत है।

छिपकली 

छिपकली एक ऐसा जीव जो किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचती फिर भी लोग इसे देखकर दूर भागते है और आपने ध्यान दिया होगा तो जरुर देखा होगा की आम दिनों में छिपकलियों को  आसानी से घर की दीवार पर देखा जा सकता है।  लेकिन ये बहुत ही कम होता है कि आपको दिवाली वाले दिन छिपकली दीवार पर दिखे। इससे जुड़ी कई मान्यताएं है पर सबसे बड़ी मान्यता तो ये है कि अगर आपको दिवाली वाले दिन दीवार परह रेंगती हुई छिपकली दिखे तो आपको निश्चित ही धन लाभ होगा और लक्ष्मी का आपके घर में आना पक्का हो जाता है।

छंछूदर

आपने अपने घरों मे छंछूदर को भी देखा होगा ये दिखने में चूहों की तरह ही होते है और देखने में ये बहुत गंदे लगते है क्योंकि ये ज्यादातर गंदे जगहों पर ही रहते है इसीलिए कोई भी नहीं चाहता की ये घर में प्रवेश करें लेकिन शास्त्रों में ऐसा  माना जाता है कि इनका घर में दिखना बहुत ही शुभ संकेत होता है और इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि अगर आपको दिवाली वाले दिन छछूंदर दिख जाए तो सब कुछ सही हो जाता है। आपको धन लाभ भी होता है।

उल्लू

जैसा कि आप सभी जानते हैं नवरात्रि में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसी ही एक मान्यता दिवाली की रात को भी है। आपको बता दें कि उल्लू हमेशा रात के अंधेरे में ही निकलता है और दिवाली वाले दिन आपको कहीं पर भी अंधेरा नहीं मिलेगा। इसलिए आपको उल्लू भी नजर नहीं आंएगे पर इसके बावजूद आपको उल्लू नजर आ जाए तो समझिए कि आपके घर में लक्ष्मी मां कृपा लाने वाली है।

तो मेरे प्यारे दोस्तों की आप दुआ करें आप की दीवाली वाली रात आपको संयोग से इन जिलों में से कोई एक जीव दिख जाए। क्योंकि अगर आप इन चीजों को जानबूझकर देखेंगे तो आपको इनका कुछ भी लाभ नहीं होगा यह मात्र एक संयोग ही होना चाहिए।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड