फिल्म जगत के सितारों की जिंदगी में शादी होना और टूटना कोई बड़ी बात नहीं होती है लेकिन वहीं अगर आम लोगों के जीवन में कुछ ऐसा हो जाए तो ये बेहद बड़ी बात हो जाती है वहीं आपको ये भी बता दें कि इन सितारों की जिंदगी में चट मंगनी और पट शादी हो जाती है जिसका पता लोगों को भी नहीं चल पाता है शायद इसी जल्दबाजी का नतीजा ये होता है कि आगे चलकर कुछ ही दिनों में ये शादी टूट जाती है।
आम लोगों के जीवन से इनकी लाइफ बेहद अलग होती है जहां आम लोगों के जीवन में ये एक बेहद ही महत्वपूर्ण फैसला होता है और इसे व्यक्ति जिसके साथ निभाने का फैसला करता है उसके साथ पूरी जिंदगी निभाता है। कई बॉलीवुड सेलेब्रेटी है जिन्होने अपनी शादी को गलती मानते हुए सिर्फ कुछ महीनो में ही अपने जोड़ी से तलाक ले लिया। तो आइए जानते उन 5 जोडियों के बारे में
1. सारा खान और अली मर्चेंट
सबसे पहले बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट जो कि टीवी जगत की मशहूर चेहरों में से की है। साल 2010 के अंत मे टीवी शो बिगबॉस में शादी की थी लेकिन अफसोस की शादी के 2 महीने बाद ही सारा को यह शादी एक खौफनाक हादसा लगने लगी और इन दोनो ने तलाक ले लिया सारा का मानना था कि यह शादी उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।
2. मंदना करीमी और गौरव गुप्ता
बिगबॉस से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस मंदना करीमी ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से करीब 25 जनवरी 2017 को शादी की थी, लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही इनका तलाक हो गया। दरअसल मंदना ने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था।
3. करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी, लेकिन आपको बता दें कि इनका रिश्ता बेहद कम समय के लिए चला जी हां इनका रिश्ता सिर्फ 10 महीने तक ही चला था। इसके बाद करण ने साल 2012 में दूसरी शादी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से की। जिसके बाद ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चली और इनकी तिसरी जो कि बिपाशा बसु से हुई है वो अभी तक चल रही है।
4. पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा
आपको बता दें कि पुलकित सम्राट ने करीब साल 2014 मे सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता से शादी की थी और इसके बाद सिर्फ 12 महीने में ही इनका रिश्ता टूट गया। बताया जाता है कि पुलकित और यामी गौतम के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण हुआ था। करण श्रद्धा की मुलाकात तब हुई थी जब करण टीवी की दुनिया में नए और श्रद्धा टीवी की दुनिया का जाना माना नाम थी।दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार हो गया, जिसके बाद श्रद्धा ने करन से शादी के बाद अपने टीवी करियर को अलविदा कह दिया।
5. करन सिंह गिल और मल्लिका शेरावत
आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उन्होने बॉलीवुड मे एंट्री लेने से पहले पायलट करन सिंह गिल से शादी की थी लेकिन वहीं अगर खबरों की मानें तो उनके परिवार वालों ने खुद इस बात की पुष्टी की थी और कुछ तस्वीरें भी उन्होनें दिखाई है।