हर साल की तरह इस बार भी करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर के दिन मनाया गया है। आम जन की तरह बॉलीवुड में भी इस त्योहार का क्रेज बखूबी देखने को मिला। वहीं आपको बता दें कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने पति के लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था लेकिन इस दौरान कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं जिन्होने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। खासकर लोगों को इन अभिनेत्रियों के करवाचौथ लूक को लेकर काफी एक्साइटमेंट था क्योंकि ये अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही थी। हाथों में पूजा की थाल लिए दूल्हन की तरह सज-धज कर चांद की पूजा करती इन अभिनेत्रियों को देख हर किसी का मन खुश हो जाएगा।
अगले दिन सोशल मीडिया पर आई इन अभिनेत्रियों की तस्वीरों को देखेंगे तो किसी ने लाल साड़ी पहनी है तो कोई अलग ही अंदाज में नजर आया है। वहीं यह भी बात सच है कि बॉलीवुड के पतियों ने भी इस करवाचौथ को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई पतियों ने तो अपनी पत्नी के लिए व्रत भी रखा था। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे सेलिब्रिटी जोडिय़ों के बारे में जो पहली बार मनाएंगे करवाचौथ का त्योहार।
1. प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
आपको बताते चलें कि बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से जानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता हैं वहीं ये बात भी सच है कि इस बार इनकी शादी के बाद ये उनका पहला करवा चौथ का व्रत था, बताते चलें कि 1 दिसंबर 2018 को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों परंपराओं के अनुसार शादी की थी।
2. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
इसके अलावा दीपिका व रणवीर का भी यह पहला ही करवाचौथ का व्रत था, इसलिए उनका ये व्रत और भी ज्यादा स्पेशल रहा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को सिंधी और कोंकणी रिति-रिवाजों के साथ रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई। इनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी।
3. गिन्नी चतरथ-कपिल शर्मा
अब बात करते हैं तिसरे कपल की, जो है कपिल शर्मा व गिन्नी की। ये कॉमेडी की दुनिया के सफल व किंग कहे जाते हैं कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं आपको बता दें कि शादी के बाद गिन्नी चतरथ अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी। वैसे कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी दिसंबर महीने में मां बनने वाली है। ऐसे में गिन्नी के लिए व्रत करना ठीक नहीं होगा। अब देखना यह कि गिन्नी अपने करवाचौथ का व्रत कर पाती है कि नहीं।
4. नुसरत जहां-निखिल जैन
इतना ही नहीं आपको बता दें कि एक्ट्रेस व सांसद नुसरत जहां का भी ये पहला करवा चौथ था। हालांकि ये अपनी शादी के बाद से लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। बता दें कि सांसद नुसरत जहां ने अपने व्यवसायी प्रेमी निखिल जैन से शादी की और बंगाली मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी धर्म को एक समान रूप से देखने वाली सांसद नुसरत जहां शादी के बाद हमेशा सिंदूर और लाल चूडिय़ां पहने नजर आई।