7 फेरे ले चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 दिग्गज जोड़े, इनके बारे में तो हमे भी पता नहीं था

एक्टिंग की दुनिया भी अजीब है यहां हर रोज कई नए रिश्ते बनते हैं और कहीं टूट जाते हैं. जहां कुछ लोग सोशल मीडिया पर कपल गोल्स रख के परफेक्ट कपल बन जाते हैं. तो वहीं कुछ लोग अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखने के लिए मीडिया को इग्नोर कर देते हैं. इन प्रसिद्ध कपल की तारीफ तो हम बहुत करते हैं और कहीं ना कहीं हमने इनको पावर कपल का तमगा भी दे दिया है. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसी जोड़ियां भी मौजूद है जो नेटवर्क और फैन फॉलोइंग के मामले में नहीं बल्कि एक्टिंग के मामले में पावर कपल है. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी ही दमदार जोड़ियों से मिलवाने जा रही हैं.

केके मेनन और निवेदिता

बता दे के के मेनन हिंदी सिनेमा जगत के एक मंझे हुए अभिनेता हैं. जिन्होंने पिछले कुछ समय से कई दमदार फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तरह तरह के किरदार निभाकर अपने करियर को टॉप तक पहुंचाया है. वहीं अगर के के मेनन की पत्नी निवेदिता की बात करें. तो तो इनकी बीवी भी टीवी सीरियल्स का एक जाना पहचाना चेहरा है. इनकी बीवी ने कई टीवी सीरियल्स में दमदार भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई है और वहीं कई फिल्मों में भी सपोर्ट किरदार निभाते हुए नजर आई है.

अश्वनी कलसेकर और मुरली शर्मा

अश्विनी की खास बात यह है की टीवी सीरियल्स और फिल्मों में इनकी एक्टिंग इतनी ज्यादा दमदार होती है कि लोग इनका असली नाम भूल कर इनको इनके किरदार के नाम से बुलाने लगते हैं. इन्होंने कई टीवी सीरियल्स के साथ कई फिल्मों में भी दमदार किरदार निभाया है. वहीं अगर इनके पति मुरली शर्मा की बात करें तो इन्होंने भी हिंदी सिनेमा जगत में कई दमदार अभिनय किए हैं और ज्यादातर फिल्मों में यह नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आए हैं. मुरली ने कुल मिलाकर 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने नाम की अलग पहचान बनाई है.

आर बालकी और गौरी शिंदे

वह आपने सुना तो होगा कि टैलेंट टैलेंट को अपनी तरफ खींचता है. ऐसे ही कुछ इन दोनों की जोड़ी है. बता दे यह दोनों बेहतरीन फिल्म मेकर्स है और इनकी जोड़ी की गिनती सच में पावर कपल के रूप में की जानी चाहिए. इन दोनों का टैलेंट पर्दे के पीछे नजर आता है यह अपना टैलेंट हिंदी सिनेमा जगत को बेहतरीन फिल्मों देकर दिखाते हैं. इन दोनों का नाम उन डायरेक्टर्स में शामिल है जो हमेशा जरा हटके फिल्म बनाने में विश्वास रखते हैं. यह बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन की परवाह ना कर के बल्कि दर्शकों का दिल जीतने की परवाह करते हैं.

विधु विनोद चोपड़ा और अनुपम चोपड़ा

विधु विनोद चोपड़ा का नाम सामने आते ही तमाम सुपरहिट फिल्मों के सुपरहिट सीन आंखों के सामने दौड़ने लगते हैं. बता दे विधु विनोद चोपड़ा एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपनी पहली ही शॉर्ट फिल्म से नेशनल अवार्ड हासिल किया था. विनोद विधु चोपड़ा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1942 लव स्टोरी से की थी ओरिया लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बता दे विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. इनकी पत्नी मशहूर टीवी जर्नलिस्ट लेखिका है.

मनोज पाहवा और सीमा पहावा

जब भी छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने की बात की जाती है तो अक्सर पता नहीं कैसे लोग मनोज पाहवा और सीमा पाहवा का नाम लेना भूल जाते हैं. इस जोड़ी ने पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन करके उन्हें हंसाया है. बता दे मनोज ने लोगों के दिलों में जगह कई साल पहले आए टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ से बना ली थी. वहीं अगर सीमा पाहवा की बात करें तो इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हम लोग टीवी सीरियल से की थी. इसके बाद सीमा ने दर्जनों फिल्मों और टीवी शोज में काम किया और अपने नाम को अलग बुलंदियों तक पहुंचा दिया.

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड