हिंदी सिनेमा जगत के कई हस्तियां ऐसी है जिन्होंने अपने पिता दादा के नक्शे कदम पर चलते हुए हिंदी सिनेमा जगत में अपना करियर बनाया. इतना ही नहीं इन सभी सितारों में से तो कुछ अभिनेता ऐसे भी हैं. जिन्होंने अपने बच्चों का नाम अपने पिता दादा के नाम पर रखा. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिनके बच्चों का नाम उनके पिता और दादा के नाम पर है तो चलिए जानते हैं इन अभिनेताओं के नाम.
करण जोहर
करण जौहर हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि करण जौहर सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. लेकिन शायद पिता बनने से पहले ही वह यह बात सो चुके थे कि वह अपने बच्चों का नाम अपने माता पिता के नाम पर रखेंगे. करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के पिता है जिसमें से उन्होंने अपनी बेटी का नाम रुही रखा जो कि उनकी माता के नाम हूरी के जैसा है. वही करण जौहर ने अपने बेटे का नाम यश रखा जो कि उनके स्वर्गीय पिता जी का नाम है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के जन्म से पहले राज कपूर को दादा कहकर बुलाने के लिए कोई नहीं था. लेकिन जब राज कपूर ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के घर जन्म लिया तो पूरे कपूर फैमिली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. इसी के चलते रणबीर कपूर के दादाजी राज कपूर ने उनको रणबीर कपूर नाम दिया. जानकारी के लिए बता दे राज कपूर का पूरा नाम रणवीर राज कपूर है और उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने पोते को रणबीर कपूर नाम लिया.
करिश्मा कपूर
जानकारी के लिए बता दे करिश्मा कपूर ने भी कपूर खानदान की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने बेटे का नाम अपने दादाजी के नाम पर रखा. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि करिश्मा कपूर के बेटे का नाम कियान है. लेकिन वह अपने बेटे का पूरा नाम किया और राज कपूर लिखती है और राज कपूर करिश्मा कपूर के दादाजी का नाम था और अभिनेत्री ने अपने दादाजी के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा है.
एकता कपूर
जानकारी के लिए बता दे एकता कपूर ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना ली है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही है कि एकता कपूर हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की बेटी है. एकता कपूर अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंदी लेकिन फिर भी वह एक क्यूट से बेटे की मम्मी है. एकता कपूर सरोगेसी की मदद से अपने बेटे की मां बनी है. जानकारी के लिए बता देखता कपूर के बेटे का नाम रवि है. और जितेंद्र का भी रियल नेम रवि है एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम अपने पापा के नाम पर रखा है. जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है.
बॉबी देओल
बॉबी देओल जब पिता बनने वाले थे उससे पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि वह अपने बेटे का नाम अपने पिता धर्मेंद्र देओल के नाम पर धरम सिंह देओल रखेंगे. लेकिन देओल परिवार इसके लिए कतई तैयार नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्य रख दिया लेकिन जब उनका छोटा बेटा हुआ तो उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर धरम सिंह देवल रखा.