इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सूर्यावंशी’ को लेकर खासी सुर्खियां बटोरते हुए नज़र आ रहे हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वह कटरीना कैफ के साथ मुख्य अभिनेता के तौर पर नज़र आए हैं वहीँ फिल्म की स्टोरी और कॉमेडी टाइमिंग के चलते दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद भी आ रही है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अक्षय कुमार की किसी फिल्म को जनता का अच्छा रिस्पोंस मिला है बल्कि इससे पहले भी वह कईं बार लोगों का अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत चुके हैं. 1991 में बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले अक्षय कुमार अब फिल्म इंडस्ट्री पर राजकर रहे हैं. यूँ मान लीजिए कि उनकी फिल्म की सक्सेस के लिए उनका नाम ही अब काफी है. वहीँ आज के इस पोस्ट में हम आपको खिलाड़ी कुमार के उन दुश्मनों के बारे में बता रहे हैं जो उनके साथ किसी भी कीमत पर काम नबी करना चाहते हैं इसके पीछे उनके कईं कारण भी रहे हैं. आईये जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन कौन सा सितारा शामिल है:-
सलमान खान
सलमान खान यानी दबंग खान फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सबसे बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को अक्षय कुमार के साथ काम करने से एलर्जी है? जी हां हालांकि आपको यह जानकर थोड़ी सी हैरानी होगी लेकिन एक समय में अक्षय और सलमान खान के बीच ट्विंकल खन्ना को लेकर किसी बात पर झगड़ा हो गया था जिसके बाद सलमान खान ने अक्षय कुमार की शक्ल तक नहीं देखी. हालांकि यह दोनों अभिनेता हमें आखरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म में नजर आए थे और लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया था.
फराह खान
जिस तरह से टीवी की क्वीन एकता कपूर को माना जाता है ठीक उसी तरह से बॉलीवुड की क्वीन फराह खान को माना जाता है. फराह खान जितने भी प्रोजेक्ट्स को हाथ में लेती हैं उन्हें सक्सेस तक पहुंचा ही देती हैं लेकिन बता दें कि फिल्म ‘जोकर’ में अक्षय कुमार और फराह ने एक साथ काम किया था लेकिन इस बीच दोनों की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. अक्षय कुमार की जोकर फिल्म के डायरेक्टर फराह के पति शिरीष कुंदर से इसलिए अक्षय ने यह ठान लिया था कि अब वे उनकी फिल्म को प्रमोट भी नहीं करेंगे.
अजय देवगन
अजय देवगन और अक्षय कुमार पिछले लंबे अरसे से एक दूसरे के दुश्मन रहे हैं इसके पीछे का कारण अजय देवगन का अक्षय को लेकर फिल्म से हटाने का इल्जाम लगाना था. दरअसल अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अक्षय ने उन्हें राजकुमार संतोषी की कई फिल्मों से हटा दिया था या उनके कुछ अच्छे सीन्स को हटवाया था वहीं दूसरी तरफ से अक्षय ने भी अजय को लेकर ऐसे ही इल्जाम सामने रखे थे.
रवीना टंडन
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी एक समय में बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती थी दोनों की फिल्म मोहरा आज तक सबको दीवाना बनाए हुए हैं. कहा जाता है कि अक्षय और अभिनय एक दूसरे को डेट कर चुके हैं यहां तक कि दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में किसी कारण में टूट गई थी. अक्षय रवीना की सगाई टूटने के बाद से ही दोनों एक दूसरे से कोसों दूर हो गए थे और कभी साथ नजर नहीं आए.
सनी देओल
सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच की दूरियां कहीं ना कहीं रवीना टंडन के कारण ही है. दरअसल फिल्म ‘जिद्दी’ में दोनों एक्टर्स ने एक साथ काम किया था लेकिन बाद में रवीना को लेकर दोनों एक्टर्स आपस में भिड़ गए थे.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार के साथ ‘गरम मसाला’ और ‘हाउसफुल टू’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की है. लेकिन हाउसफुल के दौरान इनके बीच कुछ लड़ाई हो गई थी जिसके बाद से दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया था.