बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इसकी वजह है कि उनकी आने वाली फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर सिर्फ 2 मिनट 45 सेकंड का है। मगर यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें 32000 लड़कियों के धर्मांतरण और उसके बाद उन्हें आतंकवाद में कैसे धकेला जाता है इसके बारे में बताया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। द केरल स्टोरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार में है जो कि हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार अदा कर रही है। जिनके बाद में फातिमा बनने की कहानी को दिखाया गया है।
आपको बता दें कि आतंकवादी संगठनों ने अब तक कई महिलाओं को डरा धमका कर उनका अपहरण किया था और उन्हें अपना गुलाम बनाया था। कुछ ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी है। इस फिल्म के ट्रेलर से पहले इसका टीचर आया था। इसमें अदा शर्मा ने अपना दर्द बयां किया था। इस फिल्म के सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म के अंदर अभिनेत्री अदा शर्मा जोकि शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रही है वह एक नर्स बन कर समाज सेवा करना चाहती थी। लेकिन अब वह फातिमा बा और एक आईएसआईएस आतंकवादी बन चुकी है, जोकि अफगानिस्तान की जेल में बंद है।
Heart breaking and gut wrenching stories of 32000 females in Kerala!#ComingSoon#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @adah_sharma @Aashin_A_Shah#SunshinePictures #TheKeralaStory #UpcomingMovie #TrueStory #AdahSharma pic.twitter.com/M6oROuGGSu
— Adah Sharma (@adah_sharma) November 3, 2022
उसके साथ ही उसी की तरह 32000 लड़कियां भी इसकी शिकार हुई है। सभी को किडनैप करके धर्म परिवर्तन करवाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसते-खेलते परिवार का दृश्य है, जहां एक मां अपनी बेटी को हाथ से खाना खिलाती है, दुलारती है। ख़ुशी का माहौल है लेकिन सबकुछ उस समय बदल जाता है जब उनकी बेटी से जबरन धर्मांतरण करवाया जाता हैं। ऐसा सिर्फ उन्ही के साथ नहीं होता। ऐसा कई लड़कियों के साथ होता हैं। ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया?’ इस पर वह जवाब देती है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।’
इस फिल्म के निर्देशन के बारे में बात करें तो फिल्म द केरल स्टोरी का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने विपुल अमृतलाल शाह के अंडर में किया हैं। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है जो कि हर किसी को अंदर से हिला कर रख देगी। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।