सोना पहनने के फायदे और नुकसान, जानने के बाद आपके उड़ जाएंगे होश

आजकल के समय में लोगों को सोने के आभूषण पहनने का बहुत शौक है सोना चाहे कितना भी कीमती हो जाए लेकिन जिन लोगों को सोना पसंद है वह सोने की खरीदारी जरूर करेंगे सोना पहनने के पीछे भी बहुत सी मान्यताएं हैं सोने की चेन अंगूठी कड़ा पहनने से लाभ प्राप्त होता है यह आपको धनवान और सम्मानित व्यक्ति बनाता है यदि सोना पहनने से आपको नुकसान पहुंचता है तो आपके जीवन में होने वाली घटनाएं बढ़ने लगती है अतः ज्योतिष और जनश्रुति के मुताबिक किन व्यक्तियों को सोना पहनना चाहिए और किन व्यक्तियों को सोना नहीं पहनना चाहिए इस बारे में बताया गया है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सोना से मिलने वाले लाभ और इसके नुकसान के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं सोने के लाभ के बारे में

  • जिन व्यक्तियों का लग्न मेष कर्क सिंह और धनु होता है उनके लिए सोना पहनना बहुत ही अच्छा माना गया है।
  • सोना पहनने से सम्मान और राजपक्ष से सहयोग प्राप्त होता है।
  • अगर आप एकाग्रता बनाए रखना चाहते हैं तो तर्जनी उंगली में सोने का धारण कीजिए।
  • यदि आप अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सोने की चैन पहनिए।
  • यदि किसी व्यक्ति की संतान नहीं हो रही है तो अनामिका उंगली में सोना धारण कीजिए।
  • सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही उत्पन्न करता है इसके साथ ही यह विष प्रभाव को भी दूर करता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुखाम या सांस की बीमारी है तो इसके लिए कनिष्ठा उंगली में सोना पहनना चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति दुबला पतला है तो उसके लिए सोना पहनना बहुत ही अच्छा है।
  • अगर आप सोने का धारण करते हैं तो इससे गले कान हाथ पैर और छाती का दर्द दूर होता है।
  • आइए जानते हैं सोना पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में

  • जिन व्यक्तियों का लग्न वृषभ मिथुन कन्या और कुंभ होता है उनके लिए सोना धारण करना उत्तम नहीं माना गया है तुला और मकर लग्न के व्यक्तियों को सोना कम ही धारण करना चाहिए वृश्चिक और मीन लग्न के व्यक्तियों के लिए सोना पहनना सामान्य रहता है।
  • जिन व्यक्तियों की कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी प्रकार से दूषित हो तो ऐसे व्यक्तियों को सोने का धारण बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • भूलकर भी कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब होने की संभावना होती है पेट के अतिरिक्त गर्भाशय यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी होने की संभावना बढ़ती है।
  • जिन व्यक्तियों को पेट या मोटापे की समस्या होती है उन व्यक्तियों को सोने का धारण भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • भूलकर भी पैरों में सोने की बिछिया पायल का धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु होती है यह बृहस्पति की धातु है यदि आप इसको अपने पैरों में पहनते हैं तो इससे दांपत्य जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
  • सोते समय सोने को अपने सिरहाने मत रखिए बहुत से लोगों की आदत होती है कि अपनी अंगूठी या चैन निकालकर तकिए के नीचे रख देते हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे नींद से संबंधित समस्या होती है इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी होने की संभावना बढ़ती है।
  • विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
    विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड