सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस अभिनेता की फोटो, क्या आपने इन्हें पहचाना?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल के कई किरदार ऐसे हैं जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है. इस सीरियल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. अगर आप इस सीरियल के सच्चे वाले फैन है तो हम आपको नीचे कुछ तस्वीरें देंगे जिसमें आपको देखकर यह बताना होगा कि तस्वीर में चंपक चाचा कौन है. चंपक चाचा का तो आप जानते ही होंगे चंपकलाल इस सीरियल में जेठालाल के पिता है. तो आपको नीचे दी गई तस्वीरों में जेठालाल के पिता की पहचान करके बताना है.

बता दे यह टीवी सीरियल काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. सो के हर एक एपिसोड में दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी. इस शो में अभिनय करने वाले कलाकारों का दर्शक असली नाम तक भूल गए और उसी नाम से बुलाने लगे जिस नाम से उन्हें कॉमेडी सीरियल में बुलाया जाता था. बता दे अब तारक मेहता के उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर 14 साल पुरानी है. जिसमें भागा से लेकर चंपकलाल तक को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.

बता दे तारक मेहता के उलटे चश्में की है 14 साल पुरानी तस्वीर और किसी ने नहीं बल्कि इस सीरियल में बाधा का रोल निभाने वाले अभिनेता तन्मय वेकरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की है. बता दे इस तस्वीर में दिलीप जोशी यानी जेठालाल से लेकर अंबिका रचना रंजनकर यानी कोमल भाभी काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. यह पुरानी तस्वीर इनकी ऑस्ट्रेलिया टूर की है जहां यह पूरी स्टार कास्ट गुजराती नाटक ‘दया भाई दोध दया’ के लिए गए हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanmay vekaria (@tanmayvekaria)

जानकारी के लिए बता दें इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ साझा करते हुए बाघा यानी कि तन्म ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है. तन्मय ने लिखा कि कुछ पुरानी यादें हमेशा के लिए हमारे दिल में बस जाती हैं. 2007 में गुजराती नाटक  ‘दया भाई दोध दया’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक खास दौरा था. वैसे तो वायरल हो रही इस तस्वीर में तारक मेहता की स्टार कास्ट के सभी कलाकारों को पहचान पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. लेकिन इन सभी के बीच चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित भट्ट बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है. बता दे इस तस्वीर में वह पीली शर्ट पहने हुए बिल्कुल एक कोने में खड़े हुए हैं. इस दौरान उनका चेहरा भी पूरी तरह ढका हुआ है जिसके चलते उन्हें पहचान पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. वही बाघा का रोल निभाने वाले तनया को भी इस तस्वीर में पहचानना आसान नहीं है. वही दिलीप जोशी इस तस्वीर में वाइट शर्ट पहने हुए अपने साथियों के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड