स्वरा भास्कर ने 60 लाख की फिल्म को बना दिया था सुपरहिट, महज़ इतने दिनों में कमा लिए थे इतने पैसे

बॉलीवुड में लगातार फिल्में आती रहती हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती है जो ना बड़ी स्टार कास्ट की होती है ना ही बहुत ज्यादा लागत की होती हैं। लेकिन फिर भी उनके अंदर का कंटेंट इतना दमदार होता है कि वह दर्शकों के दिलों दिमाग पर रच बस जाती है। यह बात है वर्ष 2011 की। इस साल जुलाई महीने में 8 तारीख को एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्वरा भास्कर थी जो उस समय उभरती हुई अभिनेत्री थी। स्वरा भास्कर के साथ फिल्मों में काफी सारे बच्चे भी थे। यह फिल्म कई लोगों का दिमाग चकरा गई थी। बच्चों की स्टार कास्ट से सजी हुई ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म का जादू ऐसा चला कि यह वर्ष 2010 के दशक के सबसे शानदार फिल्मों में गिनी गई।

इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह बच्चों की फौज और उनकी जिंदगी के आस-पास घूमती है। इस फिल्म ने कुल 10 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने ना केवल सफलता की नई परिभाषा लिखी। बल्कि कई फिल्मी क्रिटिक्स के दिमाग भी घुमा डालें। विकास बहल और नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टर यह फिल्म नेशनल अवार्ड तक को हासिल करने में भी कामयाब रही थी। गौरतलब है कि इस फिल्म को बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। फिल्म में इरफान खान और स्वरा भास्कर लीड किरदार में दिखाई दिए थे।

हम बात कर रहे हैं फिल्म चिल्लर पार्टी के बारे में। यह फिल्म रिलीज से पहले ही अपने प्रीमियर पर लोगों को काफी पसंद आई थी। सलमान खान का दिल भी इस फिल्म पर आ गया था। सलमान खान ने इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला लिया और फिल्म को खुद प्रोड्यूस करने का फैसला भी किया। यह फिल्म देशभर में 325 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी। फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही पहले ही दिन तकरीबन 60 लाख का कारोबार किया। फिल्म की world-wide कमाई 10 करोड़ के पार पहुंच गई थी। साथ में बच्चों की शानदार एक्टिंग और कलाकारी पर सिनेमाघरों में दर्शक तालियां बजा रहे थे। इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में बड़े नाम के रूप में सिर्फ इरफ़ान खान नजर आए थे। नके साथ स्वरा भास्कर ने इस फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया था।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर इस फिल्म को करने के बाद रातो रात एक बड़ी स्टार बन चुकी थी। हालांकि इस फिल्म चिल्लर पार्टी से पहले स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनू में नज़र आ चुकी थी। मगर इस फिल्म के बाद स्वरा भास्कर को काफी नाम मिला था। करियर के शुरुआती दिनों में स्वरा भास्कर के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के बारे में बात करे तो वह अपने राजनितिक दोस्त फहद अहमद से शादी करने को लेकर चर्चा में हैं। वही इरफ़ान खान बीमारी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड