रोहमन शॉल से पहले भी सुष्मिता सेन का दिल आया था इन सेलिब्रिटीज पर ,पर किसी के साथ भी टिक न पाया इनका रिश्ता ,हुआ ब्रेकअप

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन पिछले कुछ दिनों से अपने  लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहमन शाल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है  दरअसल सुष्मिता सेन पिछले कई सालों से खुद से उम्र में 15 साल छोटे  बॉयफ्रेंड रहमान शाल को  डेट कर रही थी | यह लिखना है आज तक टेबल लॉयन बिय सुष्मिता सेन ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को दुनिया से नहीं छुपाया बल्कि वह अक्सर ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ अभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थी और ये दोनों अपने फैन्स को कपल गोल्स देते थे |

बता दे पिछले कुछ दिनों से  सुष्मिता सेन और रोहमन अपनी शादी की खबरों को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई थी परंतु अब इन दोनों के रिलेशनशिप का अंत हो चुका है और  ब्रेकअप के बाद अब रोहमन भी अब  सुष्मिता सेन का घर छोड़कर अपने दोस्त के घर पर शिफ्ट हो चुके हैं| आपको बता दे  रोहमन ऐसे पहले शख्स नहीं है  जिसके साथ सुष्मिता सेन रिलेशनशिप में रही है बल्कि उनसे पहले भी सुष्मिता सेन का नाम 10 सेलिब्रिटीज के साथ जुड़ चुका है लेकिन किसी के साथ भी सुष्मिता सेन का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा | तो आइए  जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सेलिब्रिटी इसका नाम शामिल है जिनके साथ सुष्मिता सेन रिलेशनशिप में रह चुकी है|

रणदीप हुड्डा

इस लिस्ट में पहला नाम रणदीप हुड्डा का शामिल है और यह दोनों एक दूसरे से फिल्म के सेट पर मिले थे और वही से  दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और इनका प्यार परवान चढ़ा था|वही  कुछ समय तक यह दोनों एक दूसरे को डेट किए थे और फिर अचानक ही इन दोनों ने  ब्रेकअप कर एक दूसरे से अपनी राहे अलग कर ली|

वसीम अकरम

इस लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का शामिल है और इन दोनों ने भी कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था  पर कुछ महीनों के बाद ही इन दोनों के बीच दूरियां आ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

विक्रम भट्ट

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विक्रम भट्ट का नाम भी शामिल है | बता दे फिल्म दस्तक के सेट पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी और यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी | वही कुछ समय के बाद ही इन दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी|

ऋतिक भसीन

इस लिस्ट में अगला नाम ऋतिक भसीन का नाम भी शामिल है और ऋतिक भसीन को सुष्मिता सेन ने करीब 4 सालों तक डेट किया था हालांकि कुछ समय के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

मानव मेनन

इस लिस्ट में अगला नाम मानव मेनन का शामिल है और इनके साथ सुष्मिता सेन काफी ज्यादा सीरियस रिलेशनशिप में थी परंतु इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

बंटी सचदेवा

सुष्मिता सेन बंटी सचदेवा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं इन दोनों का रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं टिक पाया था और दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

इम्तियाज खत्री

इस लिस्ट में अपना नाम इम्तियाज खत्री का शामिल है और इन दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था हालांकि ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया था और दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

साबिर भाटिया

मीडिया रिपोर्ट्स के सुष्मिता सेन ने हॉटमेल के फाउंडर साबिर भाटिया को भी डेट कर चुकी है हालांकि इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया था|

मुदस्सार अजीज

इस लिस्ट में अगला नाम डायरेक्टर मुदस्सार अजीज का शामिल है और इन दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था|

संजय नारंग

बिजनेसमैन संजय नारंग के साथ भी सुष्मिता सेन का नाम जुड़ चुका है और सूत्रों के मुताबिक कहा जाता है कि इन दोनों की सगाई भी हो चुकी थी परंतु सुष्मिता उस वक्त शादी के लिए तैयार नहीं थी और इस वजह से ही यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड