बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी हैं| सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने मृदुल स्वभाव के लिए भी जानी जाती है और वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और पूरे दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन किया था| मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है|
वही 46 साल की हो चुकी सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं रचाई है हालांकि बिना शादी किए हैं सुष्मिता सेन 2 बच्चों की मां बनी है और बेहद कम उम्र में दो अनाथ और बेसहारा बच्चियों को गोद लेकर उनका जीवन सवारने के फैसले से सुष्मिता सेन ने सभी का दिल जीत लिया था और वो एक सिंगल मदर बनकर अपनी दोनों बच्चियों की परवरिश बखूबी कर रही है|सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों से बेहद प्यार करती हैं और वही अपने कई इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उनके बच्चे असाधारण हैं क्योंकि वो दिल से पैदा हुए हैं ना कि गर्भ से |
सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां है जिसमें से उनकी बड़ी बेटी का नाम रेनी है जिन्होंने मां की ही तरह अभिनय की दुनिया में कैरियर बनाने का फैसला किया है और सुष्मिता सेन के नक्शे कदम पर चलते हुए रेनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है वही सुष्मिता सेन की छोटी बेटी का नाम अलीशा है जो कि फिलहाल पढ़ाई कर रही है|
बता दे सुष्मिता सेन को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि 2 बच्चियों के बाद सुष्मिता सेन ने एक और बच्चे को गोद लिया है और अभिनेत्री ने इस बार एक बेटे को अडॉप्ट किया है|
वही बेटे को गोद लेने की बात पर सुष्मिता सेन का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है हालांकि अभी हाल ही में सुष्मिता सेन को उनके बच्चों के साथ स्पॉट किया गया था और तब सुष्मिता सेन के साथ उनकी दोनों बेटियों के अलावा एक बेटा भी नजर आ रहा था|वही सुष्मिता सेन के साथ इस लड़के को देखने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें फैल रही है कि सुष्मिता सेन ने तीसरे बच्चे को अडॉप्ट किया है और अब सुष्मिता सेन दो बेटियों के साथ-साथ एक बेटे के भी मां बन चुकी है|
बता दे इससे पहले सुष्मिता सेन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बच्चों को गोद लेने का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि,” लोगों को ऐसा लगता था कि बच्चों को गोद लेना एक महान कार्य है परंतु मुझे ऐसा लगता है कि मातृत्व को अपनाकर मैं खुद को सुरक्षित कर लिया है और इससे मेरा जीवन भी स्थिर हो गया है| सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अक्सर ही अपनी और अपनी बेटियों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है और इन तस्वीरों में अभिनेत्री का उनकी बेटियों के साथ शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है|