साउथ फिल्म आरआरआर के स्टार फिल्म बनने के बाद से ही चर्चा में है। पहले तो इस फिल्म ने दुनिया भर में लगातार शानदार बिजनेस किया उसके बाद इस फिल्म का ऑस्कर में जाना। आपको बता दे कि साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार और आरआरआर फिल्म के मुख्य अभिनेता रामचरण अपनी शादी के पूरे 11 साल बाद पहली बार पिता बनने का सुख लेने जा रहे हैं। खबरों की माने तो उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला गर्भवती हैं। अब एक बातचीत के दौरान उपासना ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके डिलीवरी कहां होगी। दरअसल आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिनेता रामचरण यूएएस बेस्ट टॉक शो कंपनी गुड मॉर्निंग अमेरिका में पहुंचे थे।
इसके बाद से सभी को उम्मीद है कि अभिनेता रामचरण और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे का वेलकम भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में करेंगे। किन अब उपासना ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। अभिनेत्री उपासना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, “डॉ. जेन एष्टन, आप बहुत स्वीट हैं अच्छे हैं। आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं। प्लीज भारत में अपोलो हॉस्पिटल इंडिया की फैमिली में डॉ. सुमना मनोहर और डॉक्टर उमा सिन्हा के साथ हमारे बच्चे के जन्म में शामिल हो। आपको बता दें कि उपासना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, मैं अपने पहले बच्चे को भारत में जन्म देने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यहां जहां अपोलो हॉस्पिटल में दुनिया की तमाम मेडिकल ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी की टीम मौजूद है। जिसमें डॉ उमा सिन्हा डॉक्टर सुनना मनोहर और गुड मॉर्निंग अमेरिका शो से डॉक्टर जेनिफर एस्टन आदि शामिल है।
यह यात्रा हमारे लिए काफी उत्साहित अनुभव लेकर आई है। हम बड़ी आशा के साथ जिंदगी के इस पल का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में उपासना के डिलीवरी के कयास लगना तब शुरू हुआ जब गुड मॉर्निंग अमेरिका में रामचरण ने डॉक्टर जैनी प्रेस्टन की कांटेक्ट डिटेल खुद से शेयर करने को कही। मुझे ”आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं आपका नंबर ले रहा हूं। मेरी पत्नी कुछ ही समय में अमेरिका जाने वाली है।”
उपासना और रामचरण की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो दिसंबर 2011 में रामचरण ने उपासना से सगाई की थी और इसके 1 साल बाद 14 जून 2012 को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दिसंबर 2022 में कपल ने कहा था कि वह पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। काम के बारे में बात करे तो राम चरण ने पिछले साल आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया था। हालांकि उनकी पिछली फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा वह सलमान खान की बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में गेस्ट अपीयरेंस देंगे तो वहीं उन्हें लीड रोल में तेलुगु फिल्म ‘RC15’ में देखा जाएगा। बता दें कि रामचरण का बैकग्रॉउंड भी फ़िल्मी हैं। वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं।