सनी लियोनी ने बताया सरोगेसी का असली दर्द, बोली- ‘एग्स में नहीं आई जान इसलिए गोद ली थी बेटी…’

कोई भी कपल तब पूरा माना जाता है जब उनके घर में कोई नन्हा मेहमान जन्म लेता है. यानी कि एक बच्चा हर किसी व्यक्ति के लिए बेहद अहमियत रखता है. बहुत से फिल्मी सेलेब्स भी ऐसे हैं जो कि बच्चों के जन्म की चाह रखते आए हैं हालांकि इनमें से कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जिनकी प्रेगनेंसी में कोई ना कोई दिक्कत आई और उन्हें सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा है. वही बात अगर सनी लियोनी की करें तो फिलहाल में 3 बच्चों की मां है उन्होंने कुछ समय पहले ही  दो ट्विंस बेटों को जन्म दिया था और जब कि उनकी एक बच्ची गोद ली हुई है. सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेगनेंसी के दिनों को याद करते हुए सरोगसी के दर्द को जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि जब वह पति डेनियल के साथ सरोगेसी में सफल नहीं हो पा रही थी तो वह पल उनके लिए सच में दिल तोड़ देने वाला था. साल 2018 में उनकी सरोगसी से सफल हुई है और उन्होंने दो बेटे नोवा और अशर को जन्म दिया हालांकि इससे पहले उन्होंने निशा नाम की बेटी को गोद लिया हुआ है. सनी ने अपने तीनों बच्चों की मां बनने के सफर के बारे में बताया है आइए जानते हैं उनकी कहानी विस्तार से.

प्रोसेस में लग गया था डेढ़ साल

हाल ही में सनी लियोनी ने अपने मां बनने के सफर को फैन्स संग शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने सरोगेसी और मां बनने की प्रोसेस के बारे में बातचीत की और बताया कि वह कैसे सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने और इसके लिए उन्हें डेढ़ साल तक का वक्त लग गया. सनी लियोनी ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों पति-पत्नी निराश हो चुके थे तब उन्होंने बच्ची को गोद लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. उन्होंने बताया कि सरोगेसी के पीरियड में उन्हें काफी वक्त लगा डेढ़ साल के लंबे समय में उन्होंने कई बार हार मान ली और सोचा कि एक बच्चा गोद ले लिया जाए. सनी के अनुसार उनकी सरोगेसी प्लान के मुताबिक नहीं चल रही थी उनके पास 6 एग्स थे जिनमें से 4 लड़कियां और 2 लड़के थे.

अमेरिका में होती है जेनेटिक टेस्टिंग

सनी ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि यूएस में आपकी जेनेटिक टेस्टिंग वगैरह की जाती है. यहां पर जब सनी ने आईवीएफ किया तो लड़के वाले अंडे बच्चे नहीं बन पाए थे यह देखकर उन्हें काफी दुख भी पहुंचा था. उन्होंने बताया कि जब एग्स बच्चे नहीं बन पाते तो उन्हें असफलता का एहसास हुआ और काफी दुख भी हुआ. मायूस होकर वह और उनके पति सेंट कैथरीन्स होम्स गए जो कि मुंबई का एक मशहूर अनाथालय है यहां पर उन्होंने कहीं बच्चों से बातचीत की और फिर सोचा कि वह एक बच्चा गोद लेंगे हालांकि यह बच्चा उनसे जेनेटिकली कनेक्टेड तो नहीं होगा लेकिन दिल से वह उन्हीं का बच्चा रहेगा.

एक हफ्ते में आए तीन बच्चे

सनी ने आगे बताया कि ‘इस तरह गोद लेने का प्रोसेस मैंने शुरू कर दिया था हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लगना था लेकिन हमें पता था कि हमारे ट्विंस बेटे और बेटी एक ही हफ्ते में आ रहे हैं इसलिए हमने इसे भगवान की योजना मान लिया था.’ बता दे कि सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेवर 6 साल की है जबकि उनके बेटे तीन साल के हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड