सनी लियोनी ने खरीदा नया आलीशान घर, तस्वीरें देखकर करेंगे wow!

अभिनेत्री सनी लियोनी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका हर अंदाज दर्शकों को अपना दीवाना बनाता है। एडल्ट फिल्मों में काम करने के बाद सनी लियोनी ने बॉलीवुड सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाना उनके लिए इतना ज्यादा आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सनी के चाहने वाले ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने एक नया आलीशान घर खरीदा है। नए घर में प्रवेश के बाद वो अपने परिवार के साथ खूब एन्जॉय करती हुई नजर आईं।

परिवार संग किया गृह प्रवेश

सनी लियोनी ने हाल ही में नए गृह प्रवेश की खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान वो अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ पिज्जा पार्टी करती हुई नजर आईं। जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे डेनियल सनी को गौद में उठाकर गृह प्रवेश करवा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सनी और डेनियल वेबर अपने तीनों बच्चे निशा, नूह और अशेर नज़र आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में सनी और डेनियल तीनों बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर पिज्जा खाते हुए दिख रहे हैं। सनी ने ये सभी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- इंडिया में हमारे जीवन के नए अध्याय की शुरूआत होती है, मुझे यहां बनाया गया घर और यहां का जीवन बेहद पसंद है। यह खूबसूरत घर हमारे तीन बच्चों के साथ केक पर आइसिंग जैसा है…सतनाम वाहेगुरु।’ ज्ञात हो कि बेटी को गोद लेने के बाद ही दोनों सरोगेसी से जुड़वां बेटों नोह और अशर के माता-पिता बने थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

जानिए घर की कीमत

हाल ही में सनी ने मुंबई के अंधेरी में जो घर खरीदा है, उसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक सनी ने ये प्रॉपर्टी अपने असली नाम यानी करणजीत कौर वोहरा के नाम पर खरीदी है। सनी अपने इस नए घर में बच्चों के साथ आकर बेहद खुश हैं।

सनी का रियल नाम और परिवार

इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर है। जोकि एक सिख पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जब सनी 13 साल की थीं तो उनका परिवार कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया था। उस दौरान सनी लियोनी पोर्न फिल्मों में काम करने लगी थीं। बता दें कि सनी को फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म-2 से लॉन्च किया था।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

सनी लियोनी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन सीरीज ‘अनामिका’ में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वे हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’, ‘रंगीला’ और ‘वीरमादेवी’ में दिखाई देंगी। यही नहीं बल्कि सनी बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं। फिलहाल वो पॉपुलर रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन-13’ होस्ट कर रही हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड