सनी देओल का मां प्रकाश कौर के साथ मस्ती भरा वीडियो हो रहा वायरल

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार की एक अलग पहचान है। जो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। मगर आज हम बात करेंगे सनी देओल और उनकी मां प्रकाश कौर के बारे में खास। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रकाश कौर और सनी देओल का मस्ती भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

सनी ने शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

बता दें कि अभिनेता सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर मां प्रकाश कौर के साथ अपना हॉलिडे वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल और उनकी मां बर्फीली वादियों में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों एक-दूसरे के ऊपर बर्फ फेंक कर मस्ती करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि सनी देओल अपनी मां के बेहद करीब हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा- हम जितने भी बडे हो जाये, इनके लिये तो हम बच्चे ही रहेंगे। माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कदर करे। येह लम्हा, मेरी यादगार लम्हो में से एक है, जहां मैंने अपनी मां के साथ अपने बचपने को फिर से महसूस किया।

इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसे फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। बता दें कि सनी देओल की तरह ही बॉबी देओल भी अपनी मां के बेहद करीब हैं। पिछले दिनों एक्टर्स ने मां को शानदार तरीके से जन्मदिन की भी बधाई दी थी। मालूम हो कि धर्मेंन्द्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर संग सात फेरे लिए थे। इस शादी से धर्मेन्द्र, बॉबी, सनी, अजिता और विजेता के पिता बने। हालांकि, कुछ सालों बाद धर्मेन्द्र ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी। हेमा से वो ईशा और अहाना देओल के पिता बने। एक ही परिवार से ताल्लुक रखने के बाद देओल परिवार को कभी साथ नहीं देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल के करियर की शुरुआत

अभिनेता सनी देओल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म बेताब से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म से सनी को पहला फिल्म-फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया। दर्शकों ने उनके अभिनय के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज और डायलॉग बोलने के तरीके को खूब सराहा। सनी देओल की मुख्य फिल्मों में यमला पगला दीवाना, राईट या रांग, बिग ब्रदर, फूल एन फाइनल, तीसरी-आंख, नक्‍शा, काफ़िला,जो बोले सो निहाल, रोक सको तो रोक लो, कैसे कहूं कि प्यार है, खेल, मां तुझे सलाम, जानी दुश्मन इत्यादि अन्य फिल्में शामिल हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड