सुनील शेट्टी की पत्नी कमाती है उनसे ज्यादा पैसे, लेडी अंबानी के नाम से है मशहूर

बॉलीवुड सिनेमा जगत में अभिनेता सुनील शेट्टी का रुतबा अलग ही है। उन्होंने 80 से लेकर 90 के दशक तक फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दीं। खास बात तो यह है कि विलेन से लेकर गंभीर और कॉमेडी किरदार के साथ उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। आज सुनील शेट्टी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका नाम सिनेमा जगत के टॉप अभिनेताओं में शुमार है। लेकिन आज हम आपको सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी के बारे में बताएंगे खास। माना शेट्टी को ‘लेडी अंबानी’ भी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि माना शेट्टी की कमाई सुनील शेट्टी से भी अधिक है।

सुनील से ज्यादा कमाती पत्नी माना

अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया। वह ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि निर्माता भी हैं। उन्होंने अपने 25 से अधिक वर्षों के फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उन्होंने एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में खूब नाम कमाया। सुनील शेट्टी ने हर किरदार में अपना लोहा मनवाया। बता दें कि सुनील को सुपरहिट फिल्म धड़कन के लिए 5 नामांकन में से फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त हुए थे। बता अगर उनकी पत्नी माना की करें तो वह भी किसी से कम नहीं है। ‘लेडी अंबानी’ यानी माना शेट्टी की कमाई सुनील शेट्टी से कही ज्यादा है।

दरअसल, माना शेट्टी एक अच्छी पत्नी और मां होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन महिला हैं। उनकी कार्यशैली और कमाई के कारण उन्हें ‘लेडी अंबानी’ भी कहा जाता है। बता दें कि माना रियल एस्टेट के कारोबार में काफी एक्टिव हैं। उन्होंने S2 नाम से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इससे पहले उन्होंने 21 लग्जरी विला बनाए थे और उनसे अच्छी खासी कमाई की। उससे अच्छी कमाई करने के बाद उन्होंने उसे बेच दिया था। इन सबके अलावा माना का अपना लाइफस्टाइल स्टोर भी है। जहां से आप आसानी से हर सजावट से लेकर रोजमर्रा का सामान खरीद सकते हैं।

एनजीओ से जुड़ी हैं माना

बता दें कि माना शेट्टी एक सफल बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं। इसमें उन्हें हमेशा एक्टिव देखा जाता है। असल में माना ‘सेव द चिल्ड्रन इंडिया’ नाम के एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं।

सुनील भी एक सफल बिजनेसमैन

एक खास रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी की सालाना आय करीब 100 करोड़ रुपये है। अभिनेता के पास बहुत सारे फ्लैट और बेहतरीन लोकेशन वाले टॉयलेट हैं। इसके अलावा उनके पास वाहनों और मोटरसाइकिलों का बहुत बड़ा कलेक्शन है। वह पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्शन हाउस के ऑनर हैं। उन्होंने पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स के बैनर तले कई फिल्में बनाई हैं, जिनमें ‘खेल नो ऑर्डिनरी गेम’, ‘शक्ति’ और ‘भागम भाग’ शामिल हैं। उन्होंने 1991 में अपनी गर्लफ्रेंड माना शेट्टी संग सात फेरे लिए थे। फिलहाल सुनील शेट्टी फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड