पापा ने किया था जिन होटलों में सफाई कर्मी का काम, बाद में बेटे ने उन सभी होटलों को ही खरीद लिया, बने बी टाउन के बेताज बादशाह

बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक है जो कि अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने बेहतरीन कॉमिक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं| सुनील शेट्टी ने अपने करियर में एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी फिल्मों में काम करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और अब तक अपने करियर में सुनील शेट्टी ने 110 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है| सुनील शेट्टी ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म बलवान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म से सुनील शेट्टी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था |

इतने सालों में सुनील शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है| सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय कैरियर में मोहरा , धड़कन , फिर हेरा फेरी ,और बॉर्डर जैसी कई बेहतरीन फिल्में देकर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है| सुनील शेट्टी की आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है | सुनील शेट्टी बेशक लंबे समय से फिल्मों से दूर है परंतु उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है और आज भी फैन्स सुनील शेट्टी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटिड रहते हैं|

आज सुनील शेट्टी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुका है और इतना ही नहीं सुनील शेट्टी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के रिचेस्ट अभिनेताओं में से भी एक है| सुनील शेट्टी एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी है और उन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| सुनील शेट्टी ने रियल स्टेट में कई प्रॉपर्टी खरीदी है और मुंबई समेत कई राज्यों में सुनील शेट्टी के रेस्टोरेंट्स और होटल भी चलते हैं |

सुनील शेट्टी के शुरुआती जिंदगी की बात करें तो अभिनेता का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था| वही सुनील शेट्टी के पिता एक सफाई कर्मचारी थे और वह होटलों में साफ सफाई का काम करते थे| सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता जब 17 साल के थे तभी वह मुंबई आ गए थे और उनका हमेशा यह मानना था कि किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए और जो भी काम करो उस पर गर्व महसूस करो| सुनील शेट्टी अपने पिता की स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए काफी इमोशनल हो गए थे|

सुनील शेट्टी ने आगे कहा था कि,” मेरे पिता ने अपनी जिंदगी गुजारने के लिए जो भी किया उन्होंने कभी शर्म नहीं की और ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन होटलों में वह सफाई कर्मी का काम किया करते थे वहां के एक दिन मैनेजर बन गए थे”| वही जब सुनील शेट्टी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया और वह एक बड़े स्टार बन गए तब उन्होंने इन सभी होटलों को खरीद लिया जिनमें कभी उनके पिता साफ सफाई का काम किया करते थे| आज सुनील शेट्टी अपने होटल और रेस्टोरेंट के इस बिजनेस से बेशुमार दौलत कमा रहे हैं और वह एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड