खुद से 14 साल बड़े पति से शादी रचा कर तंग आ गई थी बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान, खुद बताया अपना दर्द…

जानी मानी गायिका सुनिधि चौहान ने 11 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जानकारी के लिए बता दें सुनिधि चौहान ने फिल्मों में महज 11 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. सुनिधि चौहान का जन्म 1983 में नई दिल्ली में हुआ था. सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गायकी करके दुनिया भर में अपनी पहचान को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है. इन दिनों सुनिधि म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. जानकारी के लिए बता दें इस गायिका ने हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं में गाने गाए हैं जैसे कि मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू . जानकारी के लिए बता दें सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वह महज 4 वर्ष की थी. सिंगर के पिता बतोर एक थिएटर आर्टिस्ट काम करते थे. छोटी सी उम्र में ही सुनिधि ने स्टेज शो और गाय की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. इंटरव्यू के दौरान इस गाने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें सबसे पहले एक जागरण में गाना गाया था.

गौरतलब है कि माता के जागरण में भजन गाने के बाद लोगों को लगने लगा कि उन्हें दूसरी जगह पर भी गायकी ट्राई करनी चाहिए. जिसके बाद एक रियलिटी शो के दौरान एक्ट्रेस तबस्सुम ने इस छोटे से बच्चे के गायकी के टैलेंट को पहचान लिया. एक्ट्रेस तबस्सुम ने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई में बुलाया. इसके बाद सुनिधि ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में हिस्सा लिया. जिसके बाद सुनिधि ने यह कांटेस्ट जीत कर लाता मंगेशकर ट्रॉफी को अपने नाम किया.

जानकारी के लिए बता दें सुनिधि द्वारा गाए गए गाने ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ को फिल्मफेयर अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किया गया. सुनिधि ने अपनी गायकी कैरियर में करीब 3000 गाने गाए. जानकारी के लिए बता दें सुनिधि की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी ज्यादा अच्छी चल रही थी. लेकिन इस गायिका ने अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव का सामना किया. जानकारी के लिए बता दे सुनिधि जब मैं 18 साल की थी तब इन्होंने अपने से 14 साल बड़े प्रोड्यूसर बॉबी खान के साथ विवाह रचा लिया. यह जोड़ी शादी के बाद एक साथ अपनी जिंदगी बिताने लगी लेकिन इन किया शादी ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाई. शादी के महज 1 साल के अंदर इन दोनों के पति पत्नी का रिश्ता टूट गया और दोनों का तलाक हो गया.

जानकारी के लिए बता दें प्रड्यूसर बॉबी खान के साथ तलाक होने के 9 साल बाद सुनिधि ने एक बार फिर से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की और म्यूजिक कंपोजर हितेश के सोनिक से शादी की. जानकारी के लिए बता दें हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं. दोनों एक दूसरे को 15 साल से जानते थे 2018 में इस गायिका के बेटे तेग का जन्म हुआ. पिछले कुछ दिनों यह बात सामने आई थी कि सुनिधि और उनके पति हितेश के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. गौरतलब है कि यह महज एक हुआ थी जिसके बाद सुनिधि के पति हितेश ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. सुनिधि ने इन अफवाहों पर एक अखबार में इंटरव्यू देते हुए कहा कि इस तरह की खबरें सच नहीं होती यह महज अफवाहें होती है. इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं होती मेरे और मेरे पति के बीच सबकुछ काफी अच्छा चल रहा है.हम दोनों के बीच किसी भी बात को लेकर कोई अनबन नहीं है. हम एक साथ अपनी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड