भारतीय प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan Song) को आज आखिर कौन नहीं जानता। सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) को 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले प्रोग्राम ‘मेरी आवाज सुनो’ से घर-घर तक पहचान मिली थी। सुनिधि की आवाज का जादू आज बच्चे युवा और बुजुर्गों तक फैला हुआ है। हर कोई सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan Life)को सुनना चाहता है और जिसने सुना है वह उनके गाने बार बार सुनता रहता है। सुनिधि चौहान ने महज 13 साल की उम्र में ही अपना सिंगिंग डेब्यू किया था। सुनिधि चौहान अब तक 2000 से ज्यादा गाने का चुकी है। हिंदी गानों के साथ-साथ सुनिधि चौहान मलयालम, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी गाने गा चुकी हैं।
आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan Song) के बारे में हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जब उनका दिल पूरी तरह टूट चुका था। यह उस समय की बात है जब सुनिधि चौहान नई-नई मुंबई में आई थी और उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी। सिंगर सुनिधि चौहान कोरियोग्राफर बॉबी खान के प्यार में गिरफ्त होती चली गई। उन्होंने घर वालों के खिलाफ जाकर बॉबी खान से 2002 में सिर्फ 18 साल की उम्र में शादी कर डाली है।
महज एक साल बाद ही इन दोनों की शादी टूट गई। उस समय मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बॉबी खान और सुनिधि चौहान एक दूसरे के साथ काफी खुश थे। लेकिन बॉबी खान के घर वाले भी सुनिधि चौहान के घर वालों की तरह इस शादी के लिए राजी नहीं थे। एक तरफ जहां सुनिधि चौहान के घर वाले शादी के खिलाफ थे, वही शादी के बाद बॉबी खान के घर वाले भी उन्हें परेशान करते थे। बॉबी खान आखिर में अपने घरवालों के आगे हार गए और उन्हें सुनिधि चौहान को तलाक देना पड़ा।
इस तलाक के बाद सुनिधि चौहान पूरी तरह से टूट गई थी। उनके पास न रहने के लिए घर था ना खाने के लिए खाना था। ऐसे में उनके कोई काम आया तो वह है उनके सबसे जिगरी हो और अच्छे दोस्त। हम बात कर रहे हैं अनु मलिक की। जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में सुनिधि चौहान को उनके दोस्त अनु मलिक ने सहारा दिया। समय के साथ उनकी जिंदगी बदली और सुनिधि की जिंदगी पटरी पर लौटी। वह पूरी तरह से म्यूजिक में डुब गई थी। इसके बाद पहले पति से तलाक के बाद करीब 9 सालों बाद सुनिधि की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी थी।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब सुनिधि की जिंदगी में उनके पुराने दोस्त हितेश सोनिक दोबारा आए, तो वह उनके साथ शादी के बंधन में बंध गईं। सुनिधि और हितेश ने वर्ष 2012 में सात फेरे ले लिए थे। आज ये दोनों काफी खुश हैं और इस कपल का एक बच्चा भी है। बता दें कि सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) इंडिया की सबसे बेहतरीन प्ले बैक गायकों में से एक हैं। सुनिधि अपनी खूबसूरत आवाज में ‘बुमरो’ ‘धूम मचाले’ ‘दीदार दे’ ‘ आजा नचले’ ‘छलिया’ ‘कमली’ ‘शीला की जवानी’ जैसे कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं।