पिता बेचते थे चाय और खुद चपरासी की नौकरी कर चलाते थे जीविका ,आज कोरियोग्राफर धर्मेश बन चुके है करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक

आप सभी ने एक कहावत तो सुनी ही होगी की पंखों से कुछ नहीं होता असली उड़ान तो हौसले से होती है और आज हम आपको एक ऐसी ही जाने-माने सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जीवन संघर्ष से भरा रहा परंतु तमाम मुसीबतों का सामना करते हुए इन्होंने सफलता की बुलंदियों को छुआ है और आज इंडस्ट्री में अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं|

दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे की जिनके सक्सेस का मूल मंत्र सिर्फ यह है कि जब तक कामयाबी हासिल ना हो तब तक हमें मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए और अपने इसी मंत्र के बदौलत आज धर्मेश येलांडेइंडस्ट्री के एक सफल और पॉपुलर कोरियोग्राफर बन चुके हैं|

बड़ौदा की तंग गलियों से निकलकर मुंबई के बेस्ट कोरियोग्राफर बनने तक का सफर धर्मेश येलांडेके लिए आसान नहीं था परंतु इन्होंने अपनी मेहनत और सब्र से काम लेकर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है| आज फराह खान से लेकर रेमो डिसूजा तक धर्मेश येलांडेके टैलेंट की कदर करते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं| वही धर्मेश येलांडेने स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था और उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी शेयर की थी|

मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडेने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया था कि कोरियोग्राफर बनने से पहले उन्होंने चपरासी की जॉब की थी और इतना ही नहीं एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था जब उन्होंने सड़क पर वडापाव बेचने का काम किया करते थे ताकि उनके घर की जीविका चल सके|

दरअसल धर्मेश येलांडेने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता की एक चाय की दुकान थी और इसी दुकान से उनका घर खर्च चलता था परंतु एक बार नगरपालिका ने उनके पिता की दुकान गिरा दी थी जिसके बाद परिवार पर काफी ज्यादा आर्थिक संकट आ गया था क्योंकि उनके परिवार का आमदनी का मुख्य जरिया वह चाय की दुकान ही थी| धर्मेश ने बताया कि उनके पिता चाय की दुकान से रोजाना 50 से 60 रुपए की कमाई करते थे और इन्हीं पैसों से उनका घर चलता था | इतना ही नहीं इतनी सी कमाई में उनके पिता उनकी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देते थे और स्कूल की फीस भरते थे|

धर्मेश ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही डांसर बनने का सपना देखते थे और टीवी के सामने बैठकर गोविंदा के डांस स्टेप को कॉपी किया करते थे| धर्मेश ने बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी परंतु इसके बावजूद भी उनके पिता ने उनका दाखिला एक डांस क्लास में करवाया था |

धर्मेश ने यह भी बताया कि जब वह 19 साल के थे तब कॉलेज में उन्हें काफी कम अंक प्राप्त हुए थे जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई हमेशा के लिए छोड़ दी और इसके बाद उन्होंने एक ऑफिस में चपरासी का काम करना शुरू कर दिया| इस नौकरी से उन्हें हर महीने 1600 रुपए की तनखा मिलती थी जिससे वह अपने डांस क्लास की फीस भरा करते थे|

धर्मेंश ने बताया कि आज उन्होंने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर डांस की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और उन्होंने अपनी कमाई से अपने परिवार के लिए एक आलीशान घर भी खरीदा है| धर्मेश ने बताया कि आज भले ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो चुकी है परंतु उनके पिता आज भी अपनी चाय की दुकान चलाते हैं |

आज धर्मेश येलांडे एक जाने-माने कोरियोग्राफर बन चुके हैं और उन्हें कई डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका में देखा गया है और वही धर्मेश येलांडे अपनी मेहनत के दम पर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी बन चुके हैं|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड