शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली है श्रीजिता डे, इस दिन करेंगी जर्मन-बंगाली रीति-रिवाजों से शादी

इन दिनों टीवी की अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बनने को कुछ ज्यादा ही उत्सुक दिखाई दे रही है। कुछ दिनों पहले ही हमने टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की शादी की खबरों के बारे में पढ़ा और सुना। और अब जल्द ही बिग बॉस 16 के घर में दो बार एंट्री करने वाली और टीवी एक्ट्रेस श्रीजीता डे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। श्रीजीता डे ने हाल ही में बॉयफ्रेंड से शादी की डेट का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनका वेडिंग लहंगा तैयार हो चुका है। वह अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि श्रीजीता डे के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल ब्लूम पेप है। वह जर्मनी के रहने वाले हैं।

जब श्रीजिता बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में आई थी। उसके बाद जब शो में फैमिली स्पेशल विक हुआ तो उनसे मिलने उनके बॉयफ्रेंड ही आए थे। श्रीजीता डे और माइकल की जोड़ी को बिग बॉस 16 के सभी घरवालों और ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। अर्चना गौतम तो माइकल पर पूरी तरह से फिदा हो चुकी थी।आपको बता दें कि माइकल काफी हैंडसम बड़े ही स्मार्ट लगते हैं। श्रीजीता डे ने एक इवेंट के दौरान सभी के सामने अपनी शादी की डेट का खुलासा भी किया था और इससे जुड़ी प्लानिंग भी बताई। श्रीजीता डे ने सबसे पहले उस समय बताया कि उन्होंने शादी के लिए अपना वेडिंग गाउन फाइनल कर लिया है और एक्ट्रेस का वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है।

श्रीजीता डे ने आगे बताया कि वह इस साल 1 जुलाई को शादी करेंगे। उनकी शादी को 3 महीने हैं, लेकिन उन्होंने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। और शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। इससे पहले श्रीजीता डे ने बताया कि उनकी और माइकल की शादी दो तरीकों से दो अलग-अलग देश में होने वाली है। उन्होंने हनीमून के प्लानिंग के बारे में भी बताया था। श्रीजीता डे ने कहा था कि उनकी शादी बंगाली रीती-रिवाजों से गोवा में होगी फिर और फिर उसके बाद जर्मनी के हैंबर्ग में। जर्मनी में वह वहा के रीती-रिवाज से शादी करेंगे।

श्रीजीता डे ने अपने हनीमून के बारे में कहा था कि उन्होंने इसके लिए प्लानिंग नहीं की है लेकिन वह माइकल के संग मालदीव जा सकती है। फिलहाल वह शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपनी शादी की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि श्रीजिता डे की शादी में बिग बॉस 16 के कई सारे प्रतिभागी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। इसके 1 साल बाद ही इस कपल ने अपना पहला वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था। श्रीजिता ने ही माइकल के साथ मिलकर वचन लिया था कि दोनों कभी भी एक दूसरे को गिफ्ट नहीं देंगे। लेकिन अपनी बात से पलटते हुए श्रीजिता ने माइकल को टोपी गिफ्ट करी थी, जिसे माइकल ने कभी पहला ही नहीं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड