इन विलेन के नाम से कांपते है साउथ के बड़े-बड़े स्टार, इन्ही के दम पर हिट होती है फिल्में

इन दिनों बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की फिल्में कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। बीते कुछ वर्षों से साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त व्यापार कर रही है। यह फिल्में कमाई के मामले में भी बॉलीवुड से आगे हैं। ऐसे में साउथ फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए अभिनेता के साथ-साथ विलन भी जिम्मेदार होता है। साउथ इंडस्ट्री के कई विलन है जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। साउथ के कुछ ऐसे विलन भी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों दिमाग पर बहुत गहरा असर किया है। ऐसे में आज हम आपको दक्षिण भारत के उन अभिनेताओं से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने विलेन के रूप में काफी प्रभाव आत्मक कार्य किया है।

एम नासर

यह अभिनेता साउथ की कई फिल्मों में मुख्य विलेन के रूप में देखा गया है। इन फिल्मों में से एक फिल्म बाहुबली भी है। एम नासर ने बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव के पिता का किरदार निभाया था। एम नासर एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, निर्देशक, गायक, डबिंग कलाकार और राजनीतिज्ञ हैं।

राणा दग्गुबती
राणा दग्गुबती को आखिर कौन भूल सकता है इन्होंने साउथ की फिल्म बाहुबली में मुख्य विलेन का किरदार अदा किया है। वह फिल्म में भल्लालदेव के किरदार में नजर आए हैं। उनके द्वारा निभाए गए किरदार को आज भी लोग याद करते हैं।

जगपति बाबू

जगपति बाबू के बारे में बात करें तो यह यह अरविंदा समिता वीरा राघव , राधे श्याम, नेला टिकट जैसे फिल्मों में विलेन का किरदार अदा कर चुके हैं। जगपति बाबू बहुत जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में मुख्य विलेन का किरदार निभाते देखे जाने वाले हैं।

सुनील वर्मा
फिल्म पुष्पा के दौरान इन्होंने अपने विलन वाले किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थी। सुनील वर्मा को अधिकतर सॉउथ फिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाते हुए देखा गया है।

संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले साल फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 में अधीरा का रोल कर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। उनके लुक ने भी फिल्म में काफी सुर्खियां हासिल की थीं।

रामचंद्र राजू

रामचंद्र राजू द्वारा निभाए गए किरदार को भी कोई नहीं भूल सकता। रामचंद्र राजू ने यस स्टारर केजीएफ चैप्टर वन में गरुड़ा का दमदार किरदार अदा किया था। उनकी इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। ‘गरुड़ा’ का रोल निभाने वाले रामचंद्र राजू असल में यश के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। ‘केजीएफ’ के बाद रामचंद्रा को कई फिल्‍में मिलीं। उनकी अपकमिंग फिल्‍मों में ‘सुल्‍तान’ के अलावा जयम रवि, अर्जुन सारजा की फिल्‍में शामिल हैं। इसके अलावा एक तेलुगू फिल्‍म भी राम की झोली में है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड