कभी 5000 जेब में लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज करोड़ों के मालिक बन गये एक्टर ,जाने क्यों बने गरीबो के मसीहा

फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की बात करें तो फिल्मों में यह कलाकार नेगेटिव और पॉजिटिव हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाते हैं परंतु अभिनय की दुनिया में नजर आने वाले इन कलाकारों की असली पहचान रियल लाइफ में लोगों के साथ इनकी किए गए व्यवहार से ही बनती है और बात करें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तो सोनू सूद ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक फिल्मों में ज्यादातर विलेन का ही रोल निभाया है हालांकि इसके बावजूद भी सोनू सूद आज असल जिंदगी में लोगों के लिए रियल हीरो बन चुके हैं और अभिनेता को गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है|

सोनू सूद ने अपनी बेहतरीन अदायगी से मनोरंजन की दुनिया में तो अपनी एक खास पहचान बनाई ही है साथ ही अपने अच्छे व्यवहार से लोगों के दिलों में भी अपने लिए एक खास जगह बना ली है जिसका नतीजा यह है कि आज हर किसी के मुंह से सोनू सूद के लिए सिर्फ दुआएं ही निकलती है|सोनू सूद आज 30 जुलाई 2022 को अपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको इन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई सन 1973 को पंजाब के मोगा शहर में हुआ था और वही सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई थी| वही एक्टिंग इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के सोनू सूद को अपनी पहचान बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा था और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए इन्होंने खूब पापड़ बेले थे हालांकि सोनू सूद ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और संघर्ष के बदौलत सोनू सूद आज फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और सफल अभिनेता बन चुके हैं |

सोनू सूद ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया था परंतु कोरोना काल के समय सोनू सूद देश की जनता के लिए एक रियल हीरो बनकर सामने आए थे और उन्होंने अपनी टीम के साथ महामारी के दौरान जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की थी और आज तक सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और अपने इन्हीं नेक कामों की बदौलत सोनू सूद को आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग बेहद पसंद करते हैं|

सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों के बदौलत अभिनेता ने बेशुमार नाम और शोहरत भी कमाया है| वही माया नगरी में सोनू सूद केवल ₹5000 लेकर अपना करियर बनाने के लिए आए थे परंतु आज अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत सोनू सूद करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं |

सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल से सक्रिय हैं और वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभिनेता की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 130 करोड़ रुपए है| सोनू सूद एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 2 से 3 करोड़ रुपए की तगड़ी फिर चार्ज करते हैं और वही एक्टिंग के अलावा सोनू सोने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जिससे उनका अच्छा खासा मुनाफा होता है|

सोनू सूद को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज ML Class 350 CDI और AUDI Q7 जैसी लग्जिरियस गाड़ियां शामिल है| वही सोनू सूद ने मुंबई में अपना एक 4 बीएचके का घर भी खरीदा है जो कि बेहद आलीशान है और इसके अलावा अभिनेता के पास मुंबई में दो और अपार्टमेंट भी है| सोनू सूद का मुंबई के जुहू में एक शानदार होटल भी स्थित है जोकि दिखने में बेहद लग्जरियस नजर आता है| वही सोनू सूद अपने परिवार के साथ आज बेहद खुशहाल और आलीशान लाइफस्टाइल जी रहे हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड