पिता बेचते है दूध और बेटी गौशाला में पढाई कर पहले ही प्रयास में बनी जज साहिबा ,जाने सोनल शर्मा की सक्सेस स्टोरी

दृढ़ संकल्प , धैर्य और पूरी लगन के साथ किए गए किसी भी काम में सफलता जरूर हासिल होती है और इसी बात का उदाहरण पेश किया है उदयपुर की रहने वाली सोनम शर्मा ने जिन्होंने गौशाला में पढ़ाई करके राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस एग्जामिनेशन प्रक्रिया है और वह अब जल्द ही न्यायधीश बनने वाली है| उदयपुर की रहने वाली 26 वर्षीय सोनम शर्मा के पिता दूध बेचने का काम करते हैं और इनके घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास नहीं है परंतु सोनल शर्मा के सपने बहुत ऊंचे थे और अपने इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया है|

सोनम शर्मा के घर में जो गौशाला है वहां पर उन्होंने खाली तेल के डिब्बे से बने टेबल पर दिन रात एक कर के पढ़ाई करके पहले बीए फिर एलएलबी और उसके बाद एलएलएम में टॉप रैंक हासिल किया है और अब बहुत बहुत जल्द ही सोनल शर्मा को न्यायाधीश का पद प्राप्त होने वाला है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द ही सोनल शर्मा राजस्थान में सेशन कोर्ट में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत होगी| सोनल शर्मा आज जिस मुकाम पर पहुंची है इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है और उनकी सक्सेस स्टोरी किसी के लिए भी इंस्पिरेशन बन सकती है|

सोनल शर्मा ने अपने न्यायधीश बनने का सपना साकार करने के लिए कठिन संघर्ष किया है और वही अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए सोनल शर्मा ने बताया कि जब उनकी उम्र 10 साल थी तभी से वह हर दिन सुबह भोर में 4:00 बजे उठ जाया करती थी और उठकर सबसे पहले वह अपनी गौशाला की सफाई करती थी और इसके बाद पिता के साथ दूध वितरण करने में भी मदद किया करती थी| हालांकि इस दौरान बीच-बीच में समय निकालकर वह अपने स्कूल या कॉलेज जाती थी जहां से लाइब्रेरी से किताबें लाकर वह अपना विस्तृत नोट्स तैयार करती थी |

सोनल शर्मा के लिए न्यायिक परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेना उस सपने जैसा था जो कि कभी पूरा नहीं हो सकता था और इस वजह से उन्होंने किताबों का सहारा लेकर पूरी लगन से पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ-साथ सोनल उदयपुर के प्रताप नगर इलाके में अपने पिता की डेरी के कामों में भी मदद किया करती थी| गौशाला में दिन-रात एक करके पढ़ाई करने वाली सोनल को 23 दिसंबर को राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन के संबंध में अधिसूचना के रूप में उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा और खूबसूरत उपहार मिला|

वही सोनम ने इस उपलब्धि को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि,” मैं हमेशा से ही न्यायधीश बनने का सपना देखती थी क्योंकि मैंने न्याय को एक पुरस्कृत नौकरी के रूप में मानती हूं| मेरा बचपन गरीबी में बीता है और मैंने गरीबी को करीब से देखा है और इस वजह से गरीबों के सामने आने वाली तमाम चुनौतियों के बारे में मैं काफी अच्छे से अवगत हूं| हालांकि मुझे विश्वास है कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपनी नौकरी और अपने पद का सही इस्तेमाल और इज्जत करूंगी..”|

सोनल ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमें शिक्षित करने के लिए कई ऋण लिए जिसके लिए उन्होंने कभी शिकायत नहीं की लेकिन अब मैं अपने माता-पिता को एक आरामदायक जीवन दे सकती हूं..”|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड