Viral Video : पापा की परी ने सड़क पर पलट दिया हवाई जहाज़, देखतें रह गए लोग

यह दौर सोशल मीडिया का दौर है। यहां आए दिन ही तरह-तरह की चीजें और कंटेंट शेयर होने लगता है। आजकल सोशल मीडिया का दौर है और यहां पर हर वह चीज मिल जाती है जो कहीं और नहीं मिलती है। सोशल मीडिया पर आए दिन ही कुछ ना कुछ वायरल हो जाता है। लेकिन कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि आप इन्हे बार-बार देखना चाहते हैं। वैसे तो एक्सीडेंट किसी का भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन इस वक्त ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की का अपनी ही बाइक पर से कंट्रोल हट जाता है। फिर जो होता है वह काफी मजेदार है।

सड़क पर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने तरह-तरह के तरीके आजमा रखे हैं लेकिन कोई चार कदम चल कर ही एक्सीडेंट कर दे तो क्या होगा? ऐसी ही खतरनाक ड्राइविंग करने वाली लड़कियों को सोशल मीडिया पर खास नाम दिया गया है। इन लड़कियों को लोगों ने नाम दिया है, ‘पापा की परी’। ट्रोलर इस तरह के वीडियो को काफी लाइक करते हैं और शेयर भी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकलती है। थोड़ी ही दूर जाकर बाइक को चला रही लड़की जिस तरह से उसे संभालती है उससे साफ पता चलता है कि उसे बाइक चलाना अच्छे से नहीं आता है।

ऐसे में जैसे ही लड़की झटके से एक्सीलेटर देती है उसके आगे वाला पहिया उठ जाता है और दोनों ही लड़कियां धड़ाम से सड़क पर पीछे की ओर गिर जाती हैं। इस हादसे में गनीमत यह रहती है कि आगे वाली लड़की किसी तरह से बाइक को गिरने से बचा लेती है और बड़ी दुर्घटना से बच जाती है। वही पोछे बैठी ड़की सीधा सिर के बल जमीन पर गिरती है। लेकिन हेलमेट पहनने की वजह से उसे ज्यादा चोट नहीं आती है।

आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर stylish_boy_8911 के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को पोस्ट होने के बाद से ही अब तक 22.6 मिनियन यानी 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही इस वीडियो को 700000 लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इस वीडियो पर कमेंट भी लगातार आ रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों का कहना है कि ‘पापा की परी’ बाइक को हवाई जहाज समझ रही थी।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड