सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया कैप्टन विक्रम बत्रा के हांथों से लिखा हुआ उनका अंतिम पत्र ,जिसे पढ़कर हर किसी की आँखें नम हो गयी

स्वतंत्रता दिवस की खास मौके पर कारगिल युद्ध पर आधारित देशभक्ति फिल्म  “शेरशाह”  ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही सुपर डुपर हिट साबित हुई है और ये  फिल्म कारगिल युद्ध में  शहीद हुए शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा के  जीवन पर आधारित फिल्म है और इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है|

वही फिल्म में  सिद्धार्थ मल्होत्रा के बेहतरीन अभिनय को बेहद पसंद किया जा रहा है और वही फिल्म में विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी ने निभाया है और इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं |

इसी बीच फिल्म  शेरशाह के रिलीज होने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे थे और वहां पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की खास मौके पर  फौजियों के प्रति अपना सम्मान जताया और  इसके साथ ही कैप्टन बत्रा और युद्ध में शहीद हुए तमाम योद्धाओं को  श्रद्धांजलि भी अर्पित किए हैं और इसकी कुछ तस्वीरें भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने  सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्टन विक्रम बत्रा के हाथों से लिखा हुआ एक पत्र भी  साझा किया है जिसे विक्रम बत्रा नहीं अपने परिवार बालों के लिए लिखा था और इस पत्र को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गई|

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा के हाथों से  लिखा हुआ पत्र साझा करते हुए  यह लिखा है कि,” मैं दिल्ली में विक्रम बत्रा और दूसरे सभी फौजियों को सलाम करता हूं और जिस गर्मजोशी और प्यार के साथ कैप्टन विक्रम बत्रा ने युद्ध के हालातों के दौरान भी अपने प्रिय जनों को पत्र लिखा है वह उन्हें एक असाधारण क्षमता वाला सैनिक बनाती है और जब मैंने यह पत्र पढ़ा तो  मेरे सामने विक्रम बत्रा की एक मुस्कुराती हुई छवि बनकर सामने आ गई|

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा कि,” जैसा कि विक्रम बत्रा अपने इस पत्र में लिखते हैं कि पीछे से बम गिर रहे हैं और उन्हें तभी कुछ समय के लिए दीक्षांत सा कोना मिल गया और जब वह संभल कर वापस जाएंगे तब वह पहले से भी और ज्यादा घातक होंगे और वह अपने देश के लिए लड़ने जा रहे हैं  |आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है की हमने  सिर्फ एक विक्रम ही नहीं हमने इस कारगिल वार में 527 विक्रम खोए हैं उन्होंने जीवन जिया यह दिल मांगे मोर! आइये आज हम हर सैनिकों को याद कर अपना दिल गर्व से भर से | जय हिन्द… 75 वें  स्वंत्रता दिवस की बहुत बहुत  शुभकामनायें |

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कैप्टन विक्रम बत्रा का जो लेटर शेयर किया है उस पर 23 जून 1999 की तारीख पड़ी है और ये तारीख ठीक उस दिन से 15 दिन पहले की तारीख है जब कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और वही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है और कैप्टन विक्रम बत्रा का यह आखिरी पत्र पढ़ने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड