बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल यानी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब फाइनली शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। इस कपल की शादी में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनकी शादी की डेट ऊपर नीचे हो रही है। पहले खबर थी कि यह कपल 6 फरवरी को सात फेरे लेगा मगर वही अब खबर आ रही है कि इन दोनों की शादी 7 फरवरी को होगी यानी कि आज। ऐसे में सिड और कियारा की संगीत सेरेमनी 6 फरवरी को हुई। इस दौरान उनकी शादी में शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ और करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी देखे गए। इसी बीच इस शादी को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।
खबरों की माने तो आज सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन होगा। कल शाम को शादी का संगीत समारोह हुआ। इस संगीत समारोह में इन दोनों के ही परिवारों ने अपनी अपनी खास तैयारी के साथ परफॉर्मेंस दिया। अब बात करते हैं हर शादी में सबका ध्यान खींचने वाले व्यंजन के बारे में। इस कपल की शादी के खाने की बात करें तो इसमें राजपूताना और अवधि व्यंजनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस दौरान इस शादी में दाल बाटी चूरमा जैसे व्यंजन भी शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 8 तरह का चूरमा पार्टी और स्थानीय खाना बनाया जा रहा है। इनकी संगीत सेरेमनी की बात करें तो इन गानों पर इनके परिजन थिरकते नजर आएंगे। इस कपल की संगीत सेरेमनी में काला चश्मा, नच दे सारे, बिजली , डिस्को दीवाने के अलावा और भी कई बॉलीवुड सांग्स बचते हुए नजर आएंगे।
Memory lane: When groom to be @SidMalhotra and bride to be @advani_kiara were grooving together on dance floor 🕺💃 #SidharthKiaraWedding #SidKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/FGlW7WZiPU
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 5, 2023
गौरतलब है कि इसी बीच सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इनका संगीत हो गया है क्या? लेकिन आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आज का नहीं वह काफी पुराना वीडियो है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी काफी शानदार तरीके से होने वाली है। इन दोनों की शादी में लगभग सौ से डेढ़ सौ मेहमान शामिल होंगे। शनिवार और रविवार को सभी लोग जैसलमेर पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें तो यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी।
गौरतलब बता दें कि सामने आ रही रिपोर्ट की माने तो कियारा और सिद्धार्थ की इस बिग फैट वेडिंग के लिए करीब 84 लग्जरी कमरे बुक किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इन कमरों के एक दिन का किराया एक से दो करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। वही शादी में मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। इन गाड़ियों में ‘मर्सिडीज-बेंज’, ‘जगुआर’ और ‘बीएमडब्ल्यू’ शामिल हैं। खबरों की माने तो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मनीष मल्होत्रा और ईशा अंबानी जैसे स्टार्स और कियारा के कुछ स्कूल फ्रेंड्स भी शादी में शिरकत कर सकते हैं।