कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ग्रेट वेडिंग का मेन्यू आया सामने, ये व्यंजन है शादी का हिस्सा

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल यानी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब फाइनली शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। इस कपल की शादी में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनकी शादी की डेट ऊपर नीचे हो रही है। पहले खबर थी कि यह कपल 6 फरवरी को सात फेरे लेगा मगर वही अब खबर आ रही है कि इन दोनों की शादी 7 फरवरी को होगी यानी कि आज। ऐसे में सिड और कियारा की संगीत सेरेमनी 6 फरवरी को हुई। इस दौरान उनकी शादी में शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ और करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी देखे गए। इसी बीच इस शादी को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।

खबरों की माने तो आज सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन होगा। कल शाम को शादी का संगीत समारोह हुआ। इस संगीत समारोह में इन दोनों के ही परिवारों ने अपनी अपनी खास तैयारी के साथ परफॉर्मेंस दिया। अब बात करते हैं हर शादी में सबका ध्यान खींचने वाले व्यंजन के बारे में। इस कपल की शादी के खाने की बात करें तो इसमें राजपूताना और अवधि व्यंजनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस दौरान इस शादी में दाल बाटी चूरमा जैसे व्यंजन भी शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 8 तरह का चूरमा पार्टी और स्थानीय खाना बनाया जा रहा है। इनकी संगीत सेरेमनी की बात करें तो इन गानों पर इनके परिजन थिरकते नजर आएंगे। इस कपल की संगीत सेरेमनी में काला चश्मा, नच दे सारे, बिजली , डिस्को दीवाने के अलावा और भी कई बॉलीवुड सांग्स बचते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि इसी बीच सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इनका संगीत हो गया है क्या? लेकिन आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आज का नहीं वह काफी पुराना वीडियो है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी काफी शानदार तरीके से होने वाली है। इन दोनों की शादी में लगभग सौ से डेढ़ सौ मेहमान शामिल होंगे। शनिवार और रविवार को सभी लोग जैसलमेर पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें तो यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी।

गौरतलब बता दें कि सामने आ रही रिपोर्ट की माने तो कियारा और सिद्धार्थ की इस बिग फैट वेडिंग के लिए करीब 84 लग्जरी कमरे बुक किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इन कमरों के एक दिन का किराया एक से दो करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। वही शादी में मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। इन गाड़ियों में ‘मर्सिडीज-बेंज’, ‘जगुआर’ और ‘बीएमडब्ल्यू’ शामिल हैं। खबरों की माने तो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मनीष मल्होत्रा ​​और ईशा अंबानी जैसे स्टार्स और कियारा के कुछ स्कूल फ्रेंड्स भी शादी में शिरकत कर सकते हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड