बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हो चुकी है। लंबे इंतजार और अनुमानों के बीच इन दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे ले लिए हैं। इन दोनों की शादी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी भी बेहद ही कड़ी निगरानी में की गई थी। इनकी शादी से पहले तक की एक भी तस्वीरें बाहर नहीं आई थी यहां तक कि शादी के बाद भी सबसे पहली तस्वीर सिद्धार्थ और कियारा ने हीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी।
गौरतलब है कि इसी बीच एक्ट्रेस जूही चावला, जो कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने पहुंची थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दी है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि जूही चावला ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी में मिले नाश्ते की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनकी थाली में पराठे दही और अचार है।
इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा देसी ब्रेकफास्ट. अचार, दही और गुड़ को बिल्कुल भी ना भूलें, जो कि कांसे की थाली और मिट्टी के बर्तन और पेपर स्ट्रॉ के साथ परोसा गया है। वहीं गेंदे का फूल… भारतीय परंपरा से मुझे प्यार है.’ अब अभिनेत्री की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री जूही चावला अपने पति के साथ सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने इस कपल की खुशियों के लिए दुआ भी करी थी। जूही चावला के अलावा इस शादी में कियारा आडवाणी की बेस्ट फ्रेंड इशा अंबानी भी शामिल हुई थी।
वही बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसमें शाहिद कपूर पत्नी मीना राजपूत के साथ दिखे थे तो वही करण जौहर भी अपने पूरे परिवार के साथ शादी के सभी फंक्शन में शामिल हुए थे। यह ग्रेंड शादी लगभग 5 दिनों तक चली। इस शादी में सभी तरह की रश्मे निभाई गई थी। अब खबरे है कि शादी होने के बाद यह कपल मुंबई में न लौटते हुए दिल्ली गया हैं। ज्ञात होकि दिल्ली में अभिनेत्री कियारा आडवाणी का ससुराल हैं। ये कपल दिल्ली में अपना रिसेप्शन देने के बाद मुंबई जाएगा। खबरों की माने तो दिल्ली के बाद मुंबई में भी ग्रेंड रिसेप्शन होने वाला हैं। इस रिसेप्शन में कई बड़ी सेलिब्रिटी शामिल होंगी। काम के बारे में बात करे तो हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नज़र आये थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में थी। यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी।
आपको बता दें कि इन दोनों की प्रेम कहानी फिल्म ‘लस्ट स्टोरी के दौरान’ शुरू हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने फिल्म शेरशाह के दौरान स्क्रीन शेयर की थी। इसी फिल्म के दौरान इनकी नज़दीकियां बढ़ी और दोनों में प्यार हुआ। ज्ञात होकि फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म ने सिद्धार्थ का करियर ऊँचा उठा दिया हैं।