बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की शादी संपन्न हो चुकी है। इस कपल ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस को चुना था। लेकिन क्या आपको पता है इस शानदार पैलेस से कुछ ही मिनटों की दूरी पर भूतिया गांव स्थित है। इस गांव को कुलधरा गांव के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कल यानी कि 7 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में इन स्टार्स की शुरू से लेकर आखिरी तक अपडेट सोशल मीडिया पर आती रही। जैसे कि संगीत सेरेमनी, बारात, डांस और सभी रस्में।
आपको बता दें कि इन दोनों ने अपने इस यादगार लम्हे को शानदार बनाने के लिए जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस को चुना था। यह पैलेस वहां की शान माना जाता है, लेकिन इस पैलेस के आसपास कुछ ऐसा भी है जिसके बारे में न तो लोग सुनना चाहते हैं ना ही वहां जाना चाहते हैं। हम बात कर रहे हैं कुलधरा नाम के गांव की। कहा जाता है इस गांव में भूत रहते हैं जानते हैं इस भूतिया गांव की बारे में सब कुछ..।
ब्राह्मण की लड़की से विवाह करना चाहता था दीवान।
आपको बता दें कि इस गांव की कहानी कुछ ऐसी है कि जैसलमेर में एक कुलधरा नाम का गांव है। बताया जाता है कि वह 300 सालों से श्रापित है। यहां कभी हरियाली नहीं होती। इस गांव की जमीन न जाने कितने सालों से बंजर पड़ी हुई है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यह गांव लोगों की आवाजाही से भरा पड़ा था। यह गांव बहुत ही संपूर्ण था और इसकी इमारत देखने लायक थी। यह गांव एक समय में इतना सम्पूर्ण था कि हर दूसरे गांव का व्यक्ति अपनी बेटी इस गांव में ब्याहना चाहता था। इसी गांव से जुड़ी कहानी है कि जब एक ब्राह्मण की लड़की शक्ति मैया पर गांव की रियासत के दीवान सालेम सिंह का दिल आ गया था।
लेकिन ब्राह्मण कुल के लोग अपने कुल की बेटी किसी और कुल में नहीं देना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने इस रिश्ते और इस शादी के प्रस्ताव को पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया। लेकिन सालेम सिंह कहां मानने वाला था उसने धमकी दी कि अगर शादी नहीं हुई तो वह गांव को तहस-नहस कर देगा। सालेम सिंह की धमकी सुनकर सभी ब्राह्मणों ने एकमत होकर ये फैसला लिया कि वह इस गांव को छोड़ देंगे। उन्होंने रातों-रात गांव को छोड़ दिया और श्राप दिया कि जो भी इस गांव में बसने की कोशिश करेगा उसका सब खत्म हो जाएगा। ब्राह्मणों के दिए हुए शराब के बाद यह गाँव आज तक सुना पड़ा है। कोई भी यहां रहने नहीं आता है वही आसपास के गांव वाले बताते हैं कि इस गांव में भूतिया घटनाएं होती रहती हैं।
गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद दिल्ली रवाना होने वाला हैं। वह वहां रिसेप्शन देंगे उसके बाद मुंबई के लिए निकलेंगे।