टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है| वही श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की शादी शुदा जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है | श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में अब तक दो शादियां की है और इनकी दोनों ही शादियां फ्लॉप साबित हुई है और ऐसे में श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी को शादी ना करने की सलाह दे डाली है और इसके चलते सोशल मीडिया पर अब श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है और लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर श्वेता तिवारी क्यों नहीं चाहती कि उनकी बेटी शादी करें|
दरअसल हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है और अभिनेत्री ने बताया कि वह एक बार तलाक और दूसरी बार सेपरेशन का दर्द झेल चुकी है| इसके बाद श्वेता तिवारी से जब यह सवाल पूछा गया कि अब वह शादी को लेकर क्या सोचती है तब उन्होंने बताया कि,” मैं शादी में यकीन नहीं करती और यहां तक कि मैंने अपनी बेटी को भी शादी ना करने की सलाह दी है..”|
श्वेता तिवारी ने अपने इस इंटरव्यू में अपनी बात जारी रखते हुए आगे बताया कि,” यह मेरी बेटी की जिंदगी है और मैं यह तय नहीं करती कि उसे कैसे जीना है परंतु मैं यह चाहती हूं कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर ले | सिर्फ इसलिए कि आप रिलेशनशिप में है इसे शादी में बदलने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है| जिंदगी जीने के लिए शादी करना बेहद जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी.. यह सब चीजें नहीं होनी चाहिए..”|
श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि मेरा यह कहने का मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि हर शादी बुरी होती है और मेरे कई दोस्त हैं जो कि आज शादी के बाद हैपिली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और मैं भी उनके लिए बहुत खुश हूं| परंतु मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त भी देखे हैं जो कि अपनी शादी में समझौता करके जिंदगी बिता रहे हैं जो कि यह उनके और उनके बच्चों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है..”|
श्वेता तिवारी ने आगे अपनी बेटी पलक तिवारी के लिए कहा कि,” मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वह करो जो तुम्हें खुशी दे परंतु समाज के दबाव में कोई भी काम मत करो.. आप इसे चांस पर नहीं छोड़ सकते क्योंकि जो वर्तमान में ठीक नहीं है वह बाद में भी ठीक नहीं हो सकता बल्कि और भी बदतर हो सकता है..”| श्वेता तिवारी ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी कभी महसूस नहीं करती|
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी के साथ संपन्न हुई थी परंतु यह शादी सफल ना हो सकी और दोनों का तलाक हो गया| इसी शादी से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हुई है जो कि 22 साल की हो चुकी है| वहीं राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता ने साल 2013 में दूसरी शादी रचाई थी परंतु यह शादी भी सफल ना हो सकी और साल 2019 से यह दोनों अलग-अलग रह रहे हैं| वही शादी से श्वेता तिवारी का एक बेटा है जिसका नाम रियांश है जो कि अभी महज 6 साल के हैं|