टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अफसर भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है वहीं इन दिनों सानिया मिर्जा एक बार फिर से काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है| दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और जल्द ही इस कपल का अलगाव होने जा रहा है| वही इन तमाम अफवाहों के बीच हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है और सानिया मिर्जा के इस पोस्ट के सामने आते ही मीडिया में जो अटकलें चल रही थी उसको और भी ज्यादा हवा मिल गई है|
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती है| बात करें सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी की तो सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी और इन दोनों की शादी खेल जगत की सबसे विवादित शादियों में से एक थी| दरअसल सानिया मिर्जा जहां हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं तो वही शोएब मलिक मुस्लिम और इस वजह से अलग-अलग धर्म के होने की वजह से इन दोनों की शादी में काफी दिक्कतें आई थी परंतु इसके बावजूद भी इन दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया|
View this post on Instagram
वही शादी के 10 साल बाद इस कपल ने अपनी जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया जिसका नाम इन्होंने जहान मलिक मिर्जा रखा है| वही अब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इन तमाम अटकलों के बीच बीते शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है
और इस पोस्ट के बारे होने के बाद इन अटकलों को और हवा मिल गई है| दरअसल बीते शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजहान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.’|सानिया मिर्जा की इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और वही पाकिस्तानी मीडिया में तो ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि यह दोनों जब एक दूसरे से अलग होने वाली है| इन तमाम अफवाहों पर अभी तक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तरफ से कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है|
इसके पहले सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर किस पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि,” टूटे हुए दिल कहां जाते हैं..”| सानिया मिर्जा की इस पोस्ट को देखने के बाद भी कपल के अलगाव की खबरें काफी तेज हो गई थी| फिलहाल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अपने अलग होने की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं |