अंबानी परिवार की बहू श्लोका की बहन दिया का वेडिंग एल्बम हुआ वायरल, ईशा अंबानी संग मस्ती करती दिखी मेहता सिस्टर्स

बॉलीवुड से कहीं ज्यादा चर्चा में रहने वाला परिवार मुकेश अंबानी का रहा है. इनकी रईसी के चर्चे देश ही नही बल्कि विदेशों में भी फैले हुए हैं. मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल से काफी धूमधाम से करवाई थी. इसके इलावा उनके बड़े बेटे की शादी श्लोका मेहता से हुई थी. आकाश और श्लोका की यह शादी आज तक कि सबसे महंगी शादियों में से एक गिनी जाती है. इसमें अंबानी परिवार ने पैसा पानी की तरह बहा दिया था. वहीं अब श्लोका मेहता की लाडली बहन दिया कि शादी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

दरअसल, हाल ही में श्लोका मेहता की बहन दिया मेहता की शादी हुई है. यह शादी भी काफी शाही अंदाज से और पूरे ठाट- बाट से की गई थी. इस शादी का वेडिंग एल्बम इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आईये हम आपको दिखाते है इस रॉयल शादी की रॉयल तस्वीरें और श्लोका मेहता की ईशा अंबानी संग मस्ती.

कौन है श्लोका मेहता का परिवार?

जानकारी के लिए बता दें कि ‘रोज़ी ब्लू इंडिया’ के निदेशक और बिजनेसमैन रसेल अरुण भी मेहता की शादी ज्वेलरी डिज़ाइनर मोना मेहता से हुई थी. इस शादी से कपल को तीन बच्चे जिनमे से एक बेटा विराज और दो बेटियां दिया और श्लोका मेहता हैं. विराज मेहता की शादी भी काफी उच्च घराने में यानी ‘ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी’ के मालिक भारत सेठ की बेटी निशा सेठ से हुई थी. शादी के बाद वराज और निशा की भी दो ख़ूबसूरत बेटियां हैं.

मेहता परिवार की दो बेटियो में से छोटी बेटी श्लोका मेहता की शादी साल 2019 में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी से हुई थी. यह शादी भारत मे सबसे चर्चित शादी रही थी जिसमे कईं बड़े नेताओं और सेलेब्स ने शिरकत की थी. शादी के एक साल बाद आकाश और श्लोका के घर मे पृथ्वी पैदा हुआ था जोकि पूरे अंबानी परिवार का लाडला बन चुका है.

वहीं बात बड़ी बेटी दिया कि करें तो उनकी शादी साल 2017 में आयुष जातिया से हुई थी. आयुष भी पेशे से बिजनेसमैन हैं और ‘हार्ड कैसल रेस’ फ्रेंचाइजी के एमडी हैं. इनकी शाही शादी मनामा में काफी धूमधाम से हुई जोकि 26 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक चली थी. इस रॉयल वेडिंग में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, बेल्जियम जैसे कईं देशों से करीब 750 मेहमान शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diya Mehta Jatia (@dmjatia)

मुड्ढा टिक्का सेरेमनी

बता दें कि दिया कि शादी से पहले मुड्ढा टिक्का रस्म निभाई गयी थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में दिया ने लिखा था, “शादी से पहले वाले दिन मुड्ढा टिक्का की रसम निभाई गयी जोकि हमारी शादी के लिए एक किक स्टार्ट था.”

मेंहंदी रसम

दिया ने अपनी मेहंदी वाले दिन पिंक कलर का डिज़ाइनर और बेहद ख़ूबसूरत लहँगा पहना था. यह लहँगा आबू जानी और संदीप खोसला ने मिल कर तैयार किया था. इसमें सिल्वर कलर की मैचिंग ज्वेलरी दिया पर खूब जांच रही थी. वहीं श्लोका भी पीले रंग के लहँगे में गजब ढा रही थी.

 

संगीत की शाम

कोई भी शादी बिना संगीत के अधूरी है. ऐसे में मेहता परिवार ने भी लाडली बेटी का संगीत आयोजन करवाया था. इस दौरान दिया ने गोल्ड यूनिवर्सल और ड्रीमी चिकनकारी लहँगा पहना था जोकि उनपर काफी जंच भी रहा था. इस लहँगे को पहन कर दिया ने बहन श्लोका और उसकी ननद ईशा अंबानी के साथ जबरदस्त डांस और ट्विनिंग किया था.

शादी का दिन

ये तस्वीरें दिया कि शादी की है जिसमे वह किसी महारानी से कम नही लग रही. लाल कलर के लहँगे के साथ उन्होंने काफी अच्छी और हेवी ज्वेलरी कैरी की थी. आज बेशक उनकी शादी को काफी साल हो गए हैं लेकिन अब भी यह शादी बहुत लोगों के लिए एक हसीन सपने की तरह है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड