अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनका पति राज कुंद्रा इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में बिजनेसैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के चलते गिरफ्तार हुए हैं। बता दें कि राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिसका खामियाजा उनके परिवार को भी साथ ही भुगतना पड़ रहा है। वहीं शिल्पा इन सब चीजों को लेकर बेहद अपसेट हैं। आज हम आपको शिल्पा और राज कुंद्रा के जीवन से जुड़े एक अनसुने किस्से के बारे में बताएंगे।
क्यों नहीं करना चाहती थीं शादी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नवंबर 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। यह सिनेमा जगत की एक ऐसी जोड़ी है जो बिना किसी झगड़े के अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रही। लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी आया जब दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा, राज कुंद्रा के साथ शादी नहीं करना चाहती थीं। इस बात का खुलासा शिल्पा ने खुद एक खास इंटरव्यू के दौरान किया था।
दरअसल, शिल्पा ने खुलासा कर बताया था कि ‘जब मैं 17 साल की थी मैंने तभी से काम करना शुरू कर दिया था। उस समय इतना कुछ हासिल करने के बाद मैं 32 की उम्र में भी शादी करने से कतराती थी। इसके आगे शिल्पा ने बताया कि मैं मां बनना चाहती थी जो शादी करने के पीछे का जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन उस दौरान मुझे ये लग रहा था कि एक पत्नी, मां और बहू बनने के बाद मेरा फिल्मी करियर बहुत पीछे छूट जाएगा। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती थीं कि उन्हें राज कुंद्रा पर निर्भर होकर रहना पड़े। इसलिए वो उनके साथ शादी नहीं करना चाहती थीं।
राज ने रखी थी ये शर्त
इसके आगे शिल्पा ने बताया कि उस वक्त राज इतने ज्यादा सीरीयस थे कि उन्होंने साफ कह दिया था शादी कर ले या फिर इस रिश्ते को खत्म। इसके बाद उन्होंने सही फैसला लिया और राज संग शादी रचाई। इसका उनके फिल्मी करियर पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि शादी के बाद शिल्पा को अपने करियर की फिक्र हमेशा सताती थी। इस कारण भी राज और शिल्पा के बीच लंबे समय तक मनमुटाव रहा।
लंदन नहीं होना चाहतीं थी सेटल
शिल्पा और राज के रिश्ते में बहस उस वक्त भी हुई जब भारत छोड़कर विदेश जाने की बात हुई। दरअसल, शिल्पा अपना करियर और परिवार छोड़कर लंदन में शिफ्ट नहीं होना चाहती थीं। राज कुंद्रा ने एक खास बातचीत के दौरान बताया था कि मैंने शिल्पा से हमारे रिश्ते को मौका देने के लिए कहा, लेकिन उसने जवाब में कहा कि राज ये काम नहीं करेगा। वहीं जब मैंने पूछा कि हमारा रिश्ता काम क्यों नहीं करेगा तो शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं मुंबई और भारत नहीं छोड़ सकती। जबकि उस वक्त मैं लंदन में रहता था।