प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में बना है ये “शत्रुहंता योग”, जानें क्या होता है इसका प्रभाव

पीएम नरेंद्र मोदी नाम तो सुना ही होगा, हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र न सिर्फ सरकार चला रहे हैं बल्कि देशभर में वो एक ब्रांड के रूप में भी उभरकर सामने आए हैं। आज पूरा देश उनके जन्मदिवस की ढ़ेर सारी बधाईयां दे रहा है, इनका जन्म 17 सितंबर वर्ष 1950 में गुजरात के वड़नागर के करीब मेहसाणा में हुआ था। उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो इस कदर मशहूर होंगे।

आज पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है वहीं कई लोग तो उनके पहनावे से लेकर उनके विचारों को भी फॉलोव करते हैं। वैसे आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर पीएम मोदी एक हस्ती बन चुके हैं ऐसे में जाहिर सी बात है कि इनके चाहने वाले इनसे जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी जानने को इच्छुक रहते हैं। आज हम इनके ज्योतिषिय कुंडली की विशेष रूप से चर्चा करने जा रहे हैं जो कि इनके भविष्य से जुड़ा है और हर कोई इस बारे में जानना भी चाहता है।

ज्योतिषियों का कहना है कि पीएम मोदी के जन्म तिथि के अनुसार देखा जाए तो उनकी राशि वृश्चिक है, और इस राशि का स्वामी मंगल होता है। ऐसे में पीएम मोदी का मंगल 2020 तक काफी बलवान अवस्था में होगा। मशहूर ज्योतिषियों व विद्वानों का कहना है कि ‘मोदी जी की जन्म कुंडली में लग्न में ही चंद्रमा उपस्थित है। वहीं बृहस्पति चतुर्थ भाव में है, शुक्र, शनि दशम भाव में है, राहु पंचम में और सूर्य बुध व केतु एकादश भाव में है। अर्थात ज्योतिषीय दृष्टि से ऐसा होना बहुत ही शुभ माना गया है।

देखा जाए तो पीएम मोदी की कुंडली में लग्नेश लग्न में होने से लग्न और लग्नेश दोनों ही बहुत मजबूत स्थिति में हैं। यही वजह है कि इनको नाम, पद व प्रतिष्ठा सबकुछ एकसाथ प्राप्त हो रहा है। वहीं अगर बात करें आने वाले साल की तो पीएम मोदी के कुंडली में लग्न लग्नेश और मंगल की मौजूद होने से उनका स्वभाव पराक्रम, निडरता, निर्भयता और उत्साह है। वह मेहनती और अपने कार्य को पूरे समर्पण से करने वालों में से हैं। यदि मोदी जी एक बार किसी कार्य करने की ठान लेते हैं तो वह उसे कर के ही मानते हैं।

यही नहीं पीएम मोदी की कुंडली में जैसे योग देखने को मिल रहे हैं ऐसे योग वाले हर व्यक्ति अपने शत्रुओं पर हमेशा ही हावी रहता है। इसके अलावा ज्योतिषियों ने यह भी बताया कि पीएम मोदी की राशि वृश्चिक है और कुंडली में मंगल है यानि की इन दोनों के विशेष योग बनने से इसका नाम है शत्रुहंता योग। इस योग के बनने के कारण पीएम मोदी के शत्रु और विरोधी उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।

इसके साथ ही मोदी जी सदेव ही अपनी चाल और शारीरिक बनावट से लोगों को प्रभावित करते रहेंगे। हालांकि सामान्यत वृश्चिक राशि वाले लोगों के स्वभाव को लेकर कहा जाता है कि ये गंभीर और निडर होते हैं। ये लोग जो एक बार ठान लेते हैं उसे पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करने से घबराते नहीं हैं। नरेंद्र मोदी भी कुछ ऐसे ही हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड