बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान और उनकी बीवी गौरी खान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से मानी जाती है। इनकी शादी को करीब 30 साल हो चुके हैं लेकिन दोनों का प्यार अब भी वैसा ही है जैसे किसी नए कपल का होता है। खैर, इस कपल की खूबसूरत प्रेम कहानी के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि शाहरुख खान गौरी को पाने के लिए 5 साल तक हिंदू होने का नाटक किया था। जी हां, ये सच है चलिए जानते हैं कि पूरी बात क्या है?
5 साल तक किया हिंदू होने का नाटक-
दरअसल, शाहरुख खान और गौरी खान एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। शाहरुख खान गौरी से प्यार करते थे। लेकिन वे एक मुसलमान परिवार से आते हैं और गौरी पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है। गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर है। तो ऐसे में गौरी के घरवालों को इम्प्रेस करने के लिए वे 5 साल तक यही दर्शाते रहे कि वो भी हिंदू ही हैं। जी हां, शाहरुख खान के लिए गौरी को पाना इतना आसान नहीं था। गौरी से शादी करने के लिए उसने खूब पापड़ बेलें, तो गौरी के घरवाले उससे शादी करने के लिए राजी हो गए। शाहरुख खान से शादी करने के बाद, उन्होंने छिब्बर सरनेम को छोड़ दिया और इसे खान में बदल दिया। शाहरुख खान और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंध गए।
पैरिस बोलकर ले गए थे दार्जिलिंग-
इसके अलावा दोनों से जुड़ा एक किस्सा और है जो खुद शाहरुख खान ने साझा किया था। एक बार शाहरुख खान और गौरी खान किसी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। वहां उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने गौरी खान को शादी के लिए मनाने के लिए उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद हमीमून पर उनको पैरिस लेकर जाएंगे और ऐफिल टावर दिखाएंगे। शाहरुख खान ने आगे बताया कि ऐसा उन्होंने गौरी से झूठ बोला था क्योंकि उस वक्त उनके पास ना तो पैसा था और ना ही एयर का टिकट।
लेकिन शादी के कई सालों बाद जब शाहरुख खान की फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग हो रही थी तो उनके एक गाने का शूट दार्जिलिंग में हुआ था। शाहरुख खान ने आने बताया कि मुझे लगा क्यों ना गौरी को भी लेकर जाया जाए, वो कभी कहीं बाहर नहीं गई है तो उसे पता नहीं चलेगा कि वो लोग पैरिस में है या दार्जिलिंग में है। इसके बाद शाहरुख खान गौरी को पैरिस का नाम लेकर हनीमून के लिए दार्जिलिंग लेकर गए थे।

शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी-
बता दें कि शाहरुख से गौरी से पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। साल 1984 में दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। उस वक्त शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे और बॉलीवुड की दुनिया से बहुत दूर थे। कपल ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। बाद में दोनों ने शादी करने की सोची लेकिन गौरी के घरवाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे। क्योंकि शाहरुख खान मुस्लिम थे और गौरी एक हिंदू परिवार से आती थी। लेकिन बाद में दोनों परिवार वाले मान गए थे। साल 1991 में हिंदू रीति-रिवाज़ से दोनों की शादी हुई थी। इस दौरान शाहरुख खान बॉलीवुड में एक स्ट्रलिंग एक्टर थे।
बता दें कि भले ही उस वक्त शाहरुख खान के पास पैसों की तंगी थी लेकिन आज वे बॉलीवुड के सबसे रईस स्टार्स में गिने जाते हैं। शाहरुख खान मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगले में गौरी और बच्चों के साथ खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। आपको बता दें कि गौरी खान ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गौरी की अपनी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है।