शरद पूर्णिमा के दिन कर लें दीपक का ये उपाय, पूरी होगी हर इच्छा, माता लक्ष्मी बरसाएंगी अपार कृपा

आश्विन माह में हर साल शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ज्‍योतिषियों की मानें तो साल भर में केवल इसी दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है। इस बार शुभ योग में चंद्रमा और मंगल के दृष्टि संबंध होने की वजह से महालक्ष्मी योग बन रहा है। कहा जाता है कि इस रात में लक्ष्मी पूजन करके रात्रि जागरण करना धन समृद्धि दायक माना गया है। इस दिन किए जानेवाले व्रत को कोजागरा व्रत भी कहते हैं।

हिंदू धर्म की माने तो इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत टपकता है, जो सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। यही कारण है कि इस दिन रात के समय छत पर खीर रखने की परंपरा है। शास्त्रों के अनुसार ये दिन धन प्राप्ति के लिए बेहद ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। कहते हैं कि आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे। लेकिन कई बार स्थिति ऐसी बन जाती है कि पर्स खाली हो जाते हैं और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि हम अपने पर्स में क्या रखे और क्या नहीं, पर्स में रखी वस्‍तुओं का जीवन और धन पर काफी प्रभाव पड़ता है।

ये हैं वो उपाय

अगर आप भी अपने जीवन में पैसों की कमी को दूर करना चाहते हैं तो शरद पूर्णिमा पर दीपक का उपाय अवश्य करें, आप इस दिन ईशान कोण में गुलाबी कमल पर बैठी हुई धन बरसाती हुई देवी लक्ष्मी जी की पूजा करें। इतना ही नहीं इसके बाद आप पूजा के लिए दो दीपक जलाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि दीपक जलाने के लिए गाय के शुद्ध घी और मूंगफली के तेल का प्रयोग कीजिए। यही नहीं इनमें से एक दीपक जलाकर दाहिने हाथ की तरफ रख दीजिए इसके बाद दूसरा दीपक मूंगफली के तेल से जलाकर अपने बाएं हाथ की तरफ रख दीजिए।

वैसे यह भी बता दें कि आज जो दीपक जला रहे हैं उसमें आप लाल धागे की बत्ती जलाकर इस्तेमाल करें और लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद घी का दीपक अपने हाथों में लेकर चांद की तरफ देखते हुए माता लक्षमी के सामने अपनी मनोकामना पूरी करें। इसके बाद घी का दीपक अपने हाथ में लेकर चांद की तरफ देखते हुए माता लक्ष्मी जी से प्रार्थना कीजिए, इनमें से एक अखंड दीपक जलता रहना चाहिए, आप अपनी इच्छा अनुसार दोनों में से कोई भी दीपक जला सकते हैं, जो दीपक सुबह तक जलता रहे, इसके बाद आप 4 लौंग लें, इसके बाद एक लाल कपड़ा ले, इतना करने के बाद आप महालक्ष्मी जी और कुबेर जी का ध्यान करते हुए घर के पूजा स्थल पर बैठकर देसी घी का दीपक जाएं और दो लौंग के जोड़े को इसमें डाल दीजिए।

बाकी के बचे हुए लौंग को लेकर लाल कपड़े में बांध दें और सच्चे मन से माता लक्ष्मी की प्रार्थना करते हुए इसे तिजोरी में रख दे। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हो जाएंगी और फिर आपको इस उपाय के करने के बाद ही कर्ज से मुक्ति मिलती है और अपार धन की प्राप्ति हो सकती है लेकिन इस दौरान एक बात का ध्यान आपको जरूर रखना होगा कि आप इस उपाय के बारे में किसी को भी ना बताएं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड