तारक मेहता छोड़ने के बाद अब आई शैलेश लोढ़ा की प्रतिक्रिया, प्रोड्यूसर असित मोदी को कहा…

शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने चौदह साल तक लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का टाइटिलर किरदार निभाया था, उन्हें सितंबर 2022 में सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस कर दिया था। शैलेश ने इस कारण का खुलासा नहीं किया था कि उन्होंने पिछले साल इस मशहूर शो को छोड़ने का विकल्प क्यों चुना। अब हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने फैसले के लिए निर्माता असित कुमार मोदी को दोषी ठहराया हैं।

एक निजी न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए शैलेश ने कहा, “दूसरों की प्रतिभाओं से अपना नाम करने वाले लोग किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते।” इसके साथ ही शैलेश ने कहा, “दुनिया का कोई भी पब्लिशर लेखक से बड़ा नहीं हो सकता। कोई प्रोड्यूसर किसी अभिनेता से बड़ा नहीं होता। वह एक व्यापारी है। ऐसे में जब भी कोई व्यापारी मेरे कवि होने पर, मेरे अभिनेता होने पर हावी होगा, तब-तब यह ज्वालामुखी फटेगा।” अपनी बात को आगे रखते हुए वह कहते है, “इस देश में पब्लिशर्स सोने की अंगूठी पहनते हैं और राइटर, जिसे अपनी किताब छपवानी है, उसे अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। दूसरे लोगों की प्रतिभा से कमाने वाले लोग अगर खुद को प्रतिभाशाली लोगों से ऊपर समझे तो एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए। शायद मैं उन्ही प्रतिभाशाली लोगों में से हूं, जिन्होंने आवाज़ उठाई है।”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जिसे TMKOC के रूप में संक्षिप्त किया गया है, शैलेश लोढ़ा के अलावा, पिछले कुछ वर्षों में गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता, दिशा वकानी, निधि भानुशाली और हाल ही में राज अनादकट जैसे कई अभिनेताओं को शो छोड़ते देखा है। साल 2008 से दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और अमित भट्ट लगातार जेठालाल, बबीता और जयंतीलाल के रूप में शो में बने हुए हैं। यह शो आज भी इतने साल बीतने के बाद दशकों के बीच मशहूर बना हुआ हैं। इसे लोगों का खूब प्यार मिलता हैं।

मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी में स्थित, TMKOC साप्ताहिक कॉलम दुनिया का उंधा चश्मा पर आधारित है, जिसे दिवंगत भारतीय स्तंभकार, हास्यकार और नाटककार तारक मेहता ने लिखा है। असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह शो अपने 15वें वर्ष में 3,700 से अधिक एपिसोड के साथ चल रहा है।

शैलेश लोढ़ा की बात करे तो बताया जाता है कि शो के लिए उन्हें प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर मिलते थे। पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान शैलेश ने दावा किया था कि मेकर्स ने उनकी सालभर की फीस का भुतगतान नहीं किया है, जो कि 6 अंको में हैं। मगर उनके इस इल्जाम को खुद मेकर्स ने ही सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था शैलेश खुद शो से बाहर होने की कागज़ी कार्यवाही नहीं करना चाहते। बता दें की शो का हर एक किरदार काफी मशहूर हैं। इस शो को देश के हर घर में देखा जाता है। जेठा लाल से लेकर बबीता तक के किरदार को लोग काफी चाव से देखते हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड